CEO जैसी दिखेगी सरलता, ऑफिस में पहनें Collar Neck Blouse
Other Lifestyle Feb 16 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
लेटेस्ट कॉलर नेक ब्लाउज डिजाइंस
कॉलर नेक ब्लाउज से पाएं ऑफिस में स्टाइलिश और प्रोफेशनल लुक। सिंपल से लेकर फैंसी डिजाइन तक, ये ब्लाउज हर साड़ी के साथ जंचेंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
शर्ट कॉलर नेक डिजाइन
शर्ट कॉलर डिजाइन देखने में बेहद स्टाइलिश लुक देने का काम करते हैं। सिंपल की जगह पर चाहें तो नेकलाइन में आप आगे बटन डिजाइन भी ऐड करा सकती हैं। ऐसा पैटर्न आप सूती कपड़े से बनवाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हॉल्टर पैटर्न कॉलर नेक
कॉलर नेक में देखने में इस तरह की हॉल्टर पैटर्न ब्लाउज काफी क्लासी और फैंसी लुक देने का काम करेगा। आप चाहें तो गर्दन के एरिया में नेट फैब्रिक लगाकर लुक को इंहेंस कराएं।
Image credits: pinterest
Hindi
डीप वीनेक कॉलर ब्लाउज
गोल गले वाले कॉलर नेक पैटर्न अब पुराने हो चुके हैं। आपको फैंसी स्टाइल के लिए इस तरह के डीप वीनेक कॉलर ब्लाउज चुनने चाहिए। ऐसी कॉलर नेक खासकर कॉटन की साड़ी के साथ खूब जमते हैं।
Image credits: social media
Hindi
रैप कॉलर स्टाइल डिजाइन
आपने बहुत सारे ब्लाउज को पहना होगा, लेकिन कॉलर में ऐसे रैप कॉलर स्टाइल डिजाइन आपको फॉर्मल लुक देने का परफेक्ट काम करेगा। फैंसी लुक पाने के लिए किनारी लेस का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
बंदगला स्टाइल कॉलर नेक
ऑफिस के लिए आप ऐसा बंदगला स्टाइल कॉलर नेक ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। इसके साथ में कोशिश करें कि आप स्लीव्स को फुल या थ्री-फॉर्थ ही रखवाएं। ऐसे पैटर्न बहुत डेलिकेट लगते हैं।
Image credits: social media
Hindi
प्रिंटेड पैटर्न कॉलर नेक ब्लाउज
इस तरह के सोबर प्रिंटेड पैटर्न कॉलर नेक ब्लाउज देखने में काफी एलिगेंट लुक देने का काम करते हैं। बदलते फैशन के दौर में आजकल इनको सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है।
Image credits: pinterest
Hindi
चेन स्टाइल स्टैंड कॉलर नेक
इस तरह के कॉलर ब्लाउज के साथ में आप स्लीवलेस बाजू बनवाएं। ऐसे चेन स्टाइल स्टैंड कॉलर नेक लुक में प्लीट्स वाली साड़ी को ही पहनें, ये आपको स्टाइलिश लुक देगी।