7 Centre Table Design, ड्राइंग रूम की खूबसूरती देखने आएगा पूरा मोहल्ला
Other Lifestyle Feb 16 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:pinterest
Hindi
1. डबल टॉप टेबल
ड्राइंग रूम को खूबसूरत बनाना हैं तो आप कई तरह की सेंटर टेबल से डेकोरेट कर सकते हैं। रूम में आप सोफा के अपोजिट कलर की व्हाइट सेंटर टेबल लगा सकते हैं। डबल टॉप वाली टेबल खूब जचेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
2. डबल राउंड टॉप टेबल
ड्राइंग रूम में आप डबल राउंड टॉप वाली टेबल भी सजा सकते हैं। इससे आपको सामान रखने में ज्यादा स्पेज मिलेगा और टेबल भरा-भरा भी नहीं दिखेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
3. कम हाइट वुडन टेबल
आप ड्राइंग रूम में कम हाइट की वुडन सेंटर टेबल भी लगा सकते हैं। बड़े टॉप वाली इस तरह की टेबल रूम को और ज्यादा स्टाइलिश और क्लासी लुक देती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
4. ट्रांसपेरेंट टेबल
ट्रांसपेंरेट टॉप वाली सेंटर टेबल भी ड्राइंग रूम में लगा सकते हैं। इस टेबल के नीचे क्या-क्या रखा है, इसे आसानी से देखा जा सकेगा। बड़े टॉप वाली कांच की टेबल भी अच्छा लुक देती है।
Image credits: pinterest
Hindi
5. ब्लैक ग्लास टेबल
ब्लैक ग्लास वाली सेंटर टेबल को भी ड्राइंग रूम के इंटीरियर के हिसाब से सजाया जा सकता है। आप टेबल टॉप से मैच करते हुए सोफा कुशन कवर भी लगा सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
6. बांस की टेबल
बांस की टेबल भी ड्राइंग रूम को बेहतरीन लुक लेती हैं। यदि आपका ड्राइंग रूम ज्यादा बड़ा नहीं है तो इस तरह की सेंटर टेबल आप लगा सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
7. सोफा मैंचिग कलर टेबल
ड्राइंग रूम में आप सोफा कवर से मैच करते हुए सेंटर टेबल लगा सकते हैं। इससे रूम बहुत खूबसूरत लगेगा और घर आनेवाले गेस्ट भी आपकी पसंद और स्टाइल की तारीफ करेंगे।