Hindi

ऑफिस में होंगे स्मार्टनेस के चर्चे ! सूट छोड़ पहनें फ्लोरल को-ऑर्ड सेट

Hindi

ट्रेंड में फ्लोरल को-ऑर्ड सेट

फरवरी के साथ हल्की गरमी की शुरुआत भी हो गई है। ऐसे में महिलाएं फैशनेबल+ मॉर्डन आउटफिट ढूंढ रही हैं। आप भी सूट पहनकर बोर हो चुकी हैं ऑफिस के लिए ट्रेंडी फ्लोरल को ऑर्ड सूट चुनें। 

Image credits: social media
Hindi

धोती वाला को-ऑर्ड सेट

धोती का जमाना फिर लौट आया है। ये कंफर्ट के साथ लुक भी कमाल का देता है। शॉर्ट-मीडियम कुर्ती पर ये को ऑर्ड सेट में आप हीरोइन से कम नहीं लगेंगी। इस बार ऐसा आउटफिट जरूर खरीदें। 

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल कुर्ता-सेट

दुपट्टा कंफर्ट को खराब करता है। आप ऑफिस के लिए फैशनेबल लेकिन कुछ लाइटवेट ढूंड रही हैं तो कुर्ता सेट पर ऐसा को-ऑर्ड सेट खरीदें। ये मिनिमल वर्क संग आता है। ऑनलाइन 1k तक ये मिल जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल सिंपल को-ऑर्ड सेट

ट्रेडिशनल+फैशन का संगम ये को-ऑर्ड गजब लुक देगा। आप इसे ऑफिस में मैचिंग पैंट के साथ शरारा या फिर जींस भी पेयर कर सकती हैं। ऐसे को ऑर्ड सेट पार्टी लुक के भी अच्छा विकल्प है। 

Image credits: social media
Hindi

राउंड नेक फ्लोरल सूट

राउंड नेक फ्लोरल सूट हल्का होकर भी जानदार लगता है। आप लैगिंग-शरारा और प्लाजो से ऊब चुकी हैं तो इसे ट्राई करें। यहां पर कुर्ती फुल नेक पर है, पर ये कई पैर्टन पर मिल जायेगी।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल वर्क प्लाजो सूट

मैरिड वुमन हो या फिर यंग गर्ल्स सभी पर फ्लोरल वर्क प्लाजो सूट खिलेंगे। ये दुपट्टा और बिना दुपट्टा दोनों वैरायटी में आते हैं। हैवी प्रिंट से तैयार सूट को सिल्वर इयररिंग्स संग पहनें।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोलर को-ऑर्ड सेट लेटेस्ट डिजाइन

रेड फ्लोरल पैटर्न पर ये को-ऑर्ड खूब खिल रहा है। स्टाइलिश दिखना है तो इसे विकल्प बनाएं। आप इसे डेली वियर से लेकर ऑफिस कलेक्शन में शामिल करें। सूट हैवी है इसलिए ज्वेलरी मत पहनें।

Image credits: social media

लंबा कद और पतली कमर पर खूब खिलेगी, पूजा हेगड़े सी 7 साड़ी

Mahashivratri पर जा रहे हैं शिवालय, पहनें टीवी की पार्वती जैसे 7 सूट

50 की उम्र में दिखेंगी कॉलेज गर्ल सी सुंदर, चुनें लूज जींस संग 6 टॉप

बिटिया लगेगी Raha सी क्यूट+क्लासी, पहनाएं 7 Adorable Frocks