Hindi

लंबा कद और पतली कमर पर खूब खिलेगी, पूजा हेगड़े सी 7 साड़ी

Hindi

व्हाइट टिशू साड़ी

सीक्वेंस वर्क ब्रालेट ब्लाउज के साथ पूजा हेगड़े ने व्हाइट टिशू साड़ी पहनी है। खुले बाल और स्टड ईयरिंग्स से उन्होंने लुक पूरा किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन टिशू साड़ी

अगर आप अपने लिए गोल्डन साड़ी की तलाश में हैं तो इस डिजाइन को चुन सकती हैं। टिशू साड़ी पर गोल्डन लेस काफी सुंदर लग रहा है। इस तरह की साड़ी का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होगा।

Image credits: Instagram
Hindi

गुलाबी रफल साड़ी

बिकिनी ब्लाउज के साथ शिफॉन की रफल साड़ी में पूजा हेगड़े कयामत लग रही हैं। टॉल गर्ल के लिए इस तरह की साड़ी परफेक्ट ऑप्शन होगी। इसके साथ व्हाइट स्टोन ज्वेलरी जोड़ें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक सीक्वेंस वर्क साड़ी

ब्लैक कलर की साड़ी पर सीक्वेंस वर्क काम इसे ग्लोइंग लुक दे रहा है। डीप नेक ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने इस साड़ी को स्टाइल किया है।कॉकटेल पार्टी के लिए इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन सिल्क साड़ी

ब्लू स्लीवलेस ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने गोल्डन साड़ी पहना है। सोने जैसी चमक देने वाली इस साड़ी को आप कभी भी किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं। मिसमैच ब्लाउज इसके साथ पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रे सिल्क साड़ी

नियॉन कलर के पल्लू से सजे ग्रे सिल्क साड़ी भी एक बेहतरीन ऑप्शन है यंग गर्ल के लिए। 30-40 साल की महिलाएं इस तरह की प्लेन साड़ी से खुद को संवार सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

येलो एंब्रॉयडरी साड़ी

येलो कलर के साड़ी में पूजा हेगड़े ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने इस साड़ी को पहना है। पर्व त्योहार में आप इस तरह की साड़ी को पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram

Mahashivratri पर जा रहे हैं शिवालय, पहनें टीवी की पार्वती जैसे 7 सूट

50 की उम्र में दिखेंगी कॉलेज गर्ल सी सुंदर, चुनें लूज जींस संग 6 टॉप

बिटिया लगेगी Raha सी क्यूट+क्लासी, पहनाएं 7 Adorable Frocks

कम कीमत ज्यादा आराम! ₹200 में ट्रेंडी Crocs पहनें