Hindi

बिटिया लगेगी Raha सी क्यूट+क्लासी, पहनाएं 7 Adorable Frocks

Hindi

परफेक्ट फ्रॉक डिजाइन्स

छोटी परी के लिए पार्टी और कैज़ुअल दोनों मौकों पर परफेक्ट फ्रॉक डिज़ाइन्स। प्रिंटेड, प्रिंसेस, रफल्ड, बनारसी, वेलवेट - हर स्टाइल में निखरेगी आपकी बिटिया की खूबसूरती।

Image credits: social media
Hindi

पेस्टल प्रिंटेड फ्रॉक

आप बिटिया के लिए हल्के गुलाबी, लैवेंडर और पिस्ता ग्रीन शेड्स की फ्रॉक ले सकती हैं। ये पार्टी और कैजुअल आउटिंग दोनों के लिए परफेक्ट हैं। बेटी को मैचिंग हेयरबैंड लगाकर तैयार करें।

Image credits: pinterest
Hindi

फेरिटेल स्टाइल प्रिंसेस फ्रॉक

सॉफ्ट ट्यूल फैब्रिक और लेयरिंग डिजाइन वाली फ्रॉक खास मौकों के लिए बेस्ट है। क्यूट प्रिंसेस लुक के सॉफ्ट नेट स्लीव्स का ऑप्शन चुनें। इसके साथ ग्लिटरी बैले शूज के साथ परफेक्ट रहेंगे।

Image credits: social media
Hindi

कंट्रास्ट बॉर्डर वर्क फ्रॉक

सिल्क फैब्रिक में आप सितारा कढ़ाई के साथ सिम्पल लेकिन एलिगेंट लुक वाली फ्रॉक ले सकती हैं। गार्डन पार्टी या बर्थडे के लिए ऐसी डिजाइंस बेस्ट रहती हैं। साथ में सिंपल हेयर क्लिप लगाएं।

Image credits: social media
Hindi

रफल्ड लेस वर्क फ्रॉक

नेट और लेस वर्क के साथ आप इस तरह की सोबर रफल्ड लेस वर्क फ्रॉक डिजाइन बेटी के लिए चुनें। इससे बेटी को रॉयल टच मिलेगा। साथ में मोतियों की ज्वेलरी और सफेद शूज पहनाएं।

Image credits: social media
Hindi

बनारसी स्टाइल कॉटन फ्रॉक

कॉटन और लिनन गर्मियों में बेस्ट ऑप्शन हैं। आप इस फैब्रिक में बेटी के लिए डिजाइनर फ्रॉक ले सकती हैं। नन्हीं बच्चियों के लिए थोड़ी ढीली फिटिंग रखें ताकि कंफर्ट बना रहे।

Image credits: social media
Hindi

वेलवेट रेट्रो कट फ्रॉक

फ्लेयर वाली ऐसी वेलवेट रेट्रो कट फ्रॉक भी बेस्ट हैं। डांस पार्टी या किड्स डे आउट के लिए इसमें आपको शानदार ऑप्शन मिल जाएंगे। मैचिंग हेयरबैंड और ब्रेसलेट से लुक क्यूट बनाएं।

Image credits: social media

कम कीमत ज्यादा आराम! ₹200 में ट्रेंडी Crocs पहनें

समधी भी तौलेंगे वजन, बेटी को पहनाएं Gold Kolhapuri Bangles

गृहलक्ष्मी को दें Tamannaah सी 9 साड़ियां, जल-भुनेंगी सहेलियां

Office+ पार्टी में पहनें 5 सिंपल पायल, सास-ननद सब करेंगे तारीफ