अगर आप ऑफिस में पायल पहनना चाहती हैं, तो यह मल्टीलेयर पायल आपके लिए बेस्ट रहेगी। यह आपके पैरों को खूबसूरत लुक देने के साथ-साथ कंफर्ट भी देगी।
ऐसी डोरी वाली पायल आज कल काफी ट्रेंड में हैं। ऐसी पायल पैरों पर काफी क्लासी लगती हैं। यह ठोस और यूनिक डिजाइन का कॉम्बिनेशन है। ऐसी पायल आप जरूर खरीदें।
झांझर पायल ऑफिस के लिए बेस्ट होती हैं। ऐसी पायल को आप 3000 रुपए तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह आसानी से खरीद सकती हैं।
कड़ा पायल एक बार फिर से ट्रेंड में आ गई है। ऐसी पायल को पहले लोग राजस्थान में पहनते थे, लेकिन आज कल लोग इसे पहनते हैं। यह काफी खूबसूरत लगती है।
ईविल आई पायल को आज कल लोग खूब पहनते हैं, क्योंकि यह खूबसूरती के साथ-साथ बुरी नजर से भी बचाती है। ऐसी पायल आपको ऑनलाइन कम दाम में मिल जाएगी।