Office+ पार्टी में पहनें 5 सिंपल पायल, सास-ननद सब करेंगे तारीफ
Hindi

Office+ पार्टी में पहनें 5 सिंपल पायल, सास-ननद सब करेंगे तारीफ

मल्टीलेयर पायल
Hindi

मल्टीलेयर पायल

अगर आप ऑफिस में पायल पहनना चाहती हैं, तो यह मल्टीलेयर पायल आपके लिए बेस्ट रहेगी। यह आपके पैरों को खूबसूरत लुक देने के साथ-साथ कंफर्ट भी देगी।

Image credits: Social Media
डोरी वाली पायल
Hindi

डोरी वाली पायल

ऐसी डोरी वाली पायल आज कल काफी ट्रेंड में हैं। ऐसी पायल पैरों पर काफी क्लासी लगती हैं। यह ठोस और यूनिक डिजाइन का कॉम्बिनेशन है। ऐसी पायल आप जरूर खरीदें।

Image credits: Social Media
झांझर पायल
Hindi

झांझर पायल

झांझर पायल ऑफिस के लिए बेस्ट होती हैं। ऐसी पायल को आप 3000 रुपए तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह आसानी से खरीद सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कड़ा पायल

कड़ा पायल एक बार फिर से ट्रेंड में आ गई है। ऐसी पायल को पहले लोग राजस्थान में पहनते थे, लेकिन आज कल लोग इसे पहनते हैं। यह काफी खूबसूरत लगती है।

Image credits: Social Media
Hindi

ईविल आई पायल

ईविल आई पायल को आज कल लोग खूब पहनते हैं, क्योंकि यह खूबसूरती के साथ-साथ बुरी नजर से भी बचाती है। ऐसी पायल आपको ऑनलाइन कम दाम में मिल जाएगी।

Image credits: Social Media

लहंगे जैसा रॉयल दिखेगा अंदाज, चुनें 6 Lehenga स्टाइल Suit Design

भाभी बनेगी फेवरेट बहुरानी, भूमि के 7 Suit बढ़ा देंगे सम्मान

Office में लगाएं स्टाइल का तड़का, पहनें Yami Gautam जैसी 6 साड़ी

अपनी बिटिया को दें प्यारा सा Nicknames, जो सुनने और बोलने में आएगा मजा