भाभी बनेगी फेवरेट बहुरानी, भूमि के 7 Suit बढ़ा देंगे सम्मान
Hindi

भाभी बनेगी फेवरेट बहुरानी, भूमि के 7 Suit बढ़ा देंगे सम्मान

फ्रंट स्लिट सिल्क सूट
Hindi

फ्रंट स्लिट सिल्क सूट

पेस्टल कलर में आप इस तरह के फ्रंट स्लिट सिल्क सूट का सिलेक्शन कर सकती हैं। इस तरह का सादा सूट आपको कई सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन के साथ मिल जाएगा। ऐसे पीस आपको एलिगेंट लुक देंगे।

Image credits: instagram
बॉर्डर लेस वर्क प्लेन कुर्ती-पैंट
Hindi

बॉर्डर लेस वर्क प्लेन कुर्ती-पैंट

इस तरह के बॉर्डर लेस वर्क प्लेन कुर्ती-पैंट सूट में आपको खूब सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। सूट जितना प्लेन होगा, आपका लुक उतना ही सुंदर दिखेगा। ध्यान रखें डीप नेकलाइन ना चुनें।

Image credits: instagram
योक डिजाइन प्रिंटेड सलवार सूट
Hindi

योक डिजाइन प्रिंटेड सलवार सूट

योक डिजाइन में आप इस तरह का प्रिंटेड सलवार सूट भी स्टाइल करें। ऐसे सूट न्यू और स्टाइलिश लुक के लिए बेस्ट हैं। इसे पेंट स्टाइल सलवार और मिरर वर्क वाले झुमको के साथ स्टाइल करें।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल प्रिंटेड ऑर्गेंजा सूट

इस तरह के सिंपल और स्टाइलिश पैटर्न में आप फ्लोरल प्रिंटेड ऑर्गेंजा सूट चुन सकती हैं। ऐसे सूट में एम्ब्रॉयडरी वर्क ना लें। इससे आपका रंग-रूप निखरकर आएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

सितारा एंब्रायडरी शरारा सूट

शरारा सलवार में आने वाले इस तरह के सितारा एंब्रायडरी सूट भी आप चुन सकती हैं। इसे कट स्लीव्स में ही रखें। साथ में आप लाइटवेट दुपट्टा वियर करें। 

Image credits: social media
Hindi

क्लासी बनारसी सलवार सूट

ऐसा क्लासी बनारसी सलवार सूट आप बाजार या ऑनलाइन प्लेटफार्म से सस्ते दाम में खरीद सकती हैं। इस तरह के सूट ससुराल से लेकर ऑफिस तक हर प्लेस पर शानदार लगते हैं।

Image credits: instagram

Office में लगाएं स्टाइल का तड़का, पहनें Yami Gautam जैसी 6 साड़ी

अपनी बिटिया को दें प्यारा सा Nicknames, जो सुनने और बोलने में आएगा मजा

सिंदूर की तरह खास है सुहागन का आलता कनेक्शन, जानें महत्व

ऑफिस वर्किंग वुमन के लिए बिछिया डिजाइन्स, पैरों की बढ़ेगी खूबसूरती