पेस्टल कलर में आप इस तरह के फ्रंट स्लिट सिल्क सूट का सिलेक्शन कर सकती हैं। इस तरह का सादा सूट आपको कई सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन के साथ मिल जाएगा। ऐसे पीस आपको एलिगेंट लुक देंगे।
इस तरह के बॉर्डर लेस वर्क प्लेन कुर्ती-पैंट सूट में आपको खूब सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। सूट जितना प्लेन होगा, आपका लुक उतना ही सुंदर दिखेगा। ध्यान रखें डीप नेकलाइन ना चुनें।
योक डिजाइन में आप इस तरह का प्रिंटेड सलवार सूट भी स्टाइल करें। ऐसे सूट न्यू और स्टाइलिश लुक के लिए बेस्ट हैं। इसे पेंट स्टाइल सलवार और मिरर वर्क वाले झुमको के साथ स्टाइल करें।
इस तरह के सिंपल और स्टाइलिश पैटर्न में आप फ्लोरल प्रिंटेड ऑर्गेंजा सूट चुन सकती हैं। ऐसे सूट में एम्ब्रॉयडरी वर्क ना लें। इससे आपका रंग-रूप निखरकर आएगा।
शरारा सलवार में आने वाले इस तरह के सितारा एंब्रायडरी सूट भी आप चुन सकती हैं। इसे कट स्लीव्स में ही रखें। साथ में आप लाइटवेट दुपट्टा वियर करें।
ऐसा क्लासी बनारसी सलवार सूट आप बाजार या ऑनलाइन प्लेटफार्म से सस्ते दाम में खरीद सकती हैं। इस तरह के सूट ससुराल से लेकर ऑफिस तक हर प्लेस पर शानदार लगते हैं।