Hindi

Office में लगाएं स्टाइल का तड़का, पहनें Yami Gautam जैसी 6 साड़ी

Hindi

टिशू साड़ी

यामी गौतम ने इसमें टिशू साड़ी पहनी है, जो काफी खूबसूरत लग रही है। ऐसी साड़ी स्टाइलिश के साथ-साथ लुक में भी चार चांद लगा देती है। इसे आप 1000 रुपए की रेंज में खरीद सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

धोती स्टाइल साड़ी

यामी गौतम ने इसमें व्हाइट धोती स्टाइल साड़ी पहनी है। यह काफी स्टाइलिश लग रही है। इसके साथ उन्होंने स्टाइलिश ज्वैलरी भी कैरी कर रखी है। ऐसा लुक आप पर खूब जचेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अंगरखा साड़ी

यामी ने इसमें अंगरखा साड़ी पहनी है। अनोखी साड़ी में आप पर बेहद खूबसूरत और क्लासी लगेगी। ऐसी साड़ियों को आप ऑनलाइन-ऑफलाइन खरीद सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

यामी ने इसमें क्रीम कलर की प्लेन ऑर्गेंजा साड़ी पहनी है। ऐसी साड़ियां काफी ट्रेंड में हैं। आप ऐसी साड़ियों को 1000 रुपए की रेंज में ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों जगह खरीद सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

चिकनकारी साड़ी

इस फोटो में यामी नेट की चिकनकारी साड़ी में दिखाई दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने प्लेन ब्लाउज कैरी किया है। यह साड़ी आप पर खूब जचेगी।

Image credits: Social Media

अपनी बिटिया को दें प्यारा सा Nicknames, जो सुनने और बोलने में आएगा मजा

सिंदूर की तरह खास है सुहागन का आलता कनेक्शन, जानें महत्व

ऑफिस वर्किंग वुमन के लिए बिछिया डिजाइन्स, पैरों की बढ़ेगी खूबसूरती

Mahashivratri Mehndi Design: महाशिवरात्रि पर हाथों में लगाएं शिव-पार्वती इंस्पायर्ड मेहंदी