ऑफिस वर्किंग वुमन के लिए बिछिया डिजाइन्स, पैरों की बढ़ेगी खूबसूरती
Hindi

ऑफिस वर्किंग वुमन के लिए बिछिया डिजाइन्स, पैरों की बढ़ेगी खूबसूरती

टो रिंग
Hindi

टो रिंग

पैरों के लिए ये टो रिंग बेहद सिंपल और सुंदर है। इसे आप ऑफिस के साथ घर पर भी डेली यूज में ला सकती हैं। इसे पहनने के बाद ऑफिस में लोगों की नजर आपके पैरों पर रहेगी।

Image credits: pinterest
फ्लावर टो रिंग
Hindi

फ्लावर टो रिंग

चौड़ी पट्टी पर बनी फूल और पत्ती की डिजाइन बेहद खूबसूरत नजर आ रही। इसे पहनने से आपके पैरों की खूबसूरती बढ़ जाएगी। 

Image credits: pinterest
अंगूठे के लिए बिछिया
Hindi

अंगूठे के लिए बिछिया

पैर के अंगूठे के लिए पतली कट डिजाइन वाली बिछिया बेहद खूबसूरत नजर आ रही। इसे आप डेली यूज ऑफिस के लिए पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर डिजाइन जाली वाला बिछिया

फ्लावर डिजाइन जाली वाला बिछिया पैरों की खूबरती बढ़ाने में पहले नंबर पर आता है। इसे आप ऑफिस यूज में ला सकता हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सॉलिड चांदी की बिछिया

ये बिछिया पैरों के लिए बेस्ट है, इसे पहनना औं। निकलना आसान है। इसे किसी भी स्लिपर के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

नॉट रिंग

नॉट रिंग बिछिया पैरों की शोभा बढ़ा रही है। ये बिछिया सॉलिट है, इससे पहनने पर कही फंसने का डर नहीं होगा। आप इसे आसानी से ऑफिस के लिए वेयर कर सकती हैं।

Image credits: pinterest

Mahashivratri Mehndi Design: महाशिवरात्रि पर हाथों में लगाएं शिव-पार्वती इंस्पायर्ड मेहंदी

बेहद फैशनेबल है ये डॉक्टर एक्ट्रेस, 6 बड़े इयररिंग्स बनाएंगे दीवाना!

रिस्क है तो फैशन है, पहनें आलिया भट्ट के 8 रिस्की ब्लाउज डिजाइंस

₹100 में घर को दें नया लुक ! इन 6 चीजों से करें Home Decor