Hindi

रिस्क है तो फैशन है, पहनें आलिया भट्ट के 8 रिस्की ब्लाउज डिजाइंस

Hindi

फैशन क्वीन हैं आलिया भट्ट

आलिया हमेशा अपने स्टाइलिश और इनोवेटिव ब्लाउज़ डिजाइंस से फैशन ट्रेंड सेट करती हैं। ये डिजाइंस बोल्ड तो हैं, लेकिन स्टाइल और एलीगेंस का भी परफेक्ट बैलेंस रखते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन

आलिया भट्ट का यह ब्लाउज डिजाइन अगर सही तरीके से स्टाइल ना करें तो रिस्की हो सकता है। सिर्फ ब्रेस्ट को कवर करते हुए ब्लाउज डिजाइन किया गया है। 

Image credits: alia bhatt Instagram
Hindi

डीप प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज

अगर आप बोल्ड और कॉन्फिडेंट लुक चाहती हैं, तो आलिया की तरह डीप प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज ट्राई करें।यह डिजाइन आपको ग्लैमरस और सेंशुअस लुक देता है।

Image credits: instagram
Hindi

डीप-वी कट ब्लाउज

डीप-वी कट ब्लाउज़ एक रिस्की लेकिन एलीगेंट डिजाइन है, जो आपकी कॉलरबोन्स और फ्लैट बेली को हाइलाइट करता है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रैपी ब्लाउज़ डिजाइन

आलिया भट्ट के स्ट्रैपी और स्पगेटी ब्लाउज़ डिजाइन हर लड़की के लिए परफेक्ट हैं, जो स्टाइलिश और मिनिमलिस्ट लुक चाहती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कट-आउट ब्लाउज डिजाइन

अगर आप कुछ एक्सपेरिमेंटल और फैशनेबल ट्राई करना चाहती हैं, तो कट-आउट ब्लाउज़ डिजाइन बेस्ट रहेगा। यह आपको एक बोल्ड लेकिन क्लासी लुक देता है।

Image credits: instagram
Hindi

स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज

आलिया भट्ट का यह ब्लाउज डिजाइन काफी प्यारा है। डीप स्क्वायर स्ट्रैप्स ब्लाउज पहनते वक्त भी सावधानी रखनी होती है। क्योंकि स्ट्रैप्स के फिसलने का डर होता है। 

Image credits: instagram

₹100 में घर को दें नया लुक ! इन 6 चीजों से करें Home Decor

अपनी बिटिया की पहली पियर्सिंग पर पहनाएं गोल्ड टॉप्स, लगेंगी बेहद क्यूट

दूर वाली चाची सास भी जमकर करेंगी तारीफ! बहू चुनें 6 Floral पेस्टल साड़ी

V-U से हटकर, Half Blouse को मॉडर्न ट्विस्ट देंगी 5 नेकलाइन