सीक्वेन वर्क से सजी पेस्टल साड़ी को स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ पेयर करें। साथ में स्टेटमेंट इयररिंग्स लुक में जान डाल देंगे।
फुल स्लीव फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज के साथ आप फ्लोरल पेस्टल साड़ी पेयर कर सकती हैं। साथ में मैचिंग बेल्ट के साथ लुक पूरा करें।
पेस्टल कलर में कुछ यूनिक ट्राई करना चाहते हैं तो पेस्टल रफल साड़ी खरीद सकते हैं। ऐसी साड़ियों के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।
अगर हैवी वर्क वाली फ्लोरल साड़ी चाहिए तो आप फ्लोरल साड़ी में हैवी बॉर्डर चुनें। ऐसी साड़ियों के साथ लाइट ज्वेलरी पेयर करें।
लाइट ब्लू पेस्टल साड़ी में बॉर्डर में वर्क किया गया है। साथ में मैचिंग ज्वेलरी लुक को इनहेंस कर रही है।
फ्लोरल लुक की एंब्रॉयडरी में 2 कलर पेस्टल साड़ी भी आप खास मौके के लिए खरीद सकती हैं। ऐसी साड़ी में सिल्वर या कुंदन ज्वेलरी अच्छी लगेगी।
V-U से हटकर, Half Blouse को मॉडर्न ट्विस्ट देंगी 5 नेकलाइन
Office में लगेंगी लेडी बॉस, ट्राय करें Yami Gautam सी स्टाइलिश ड्रेस
Yesubai सी लगेंगी शालीन, बनाएं रश्मिका सी 5 Sleek Hairstyles
ऊंची होगी मायके की नाक! ससुर के सामने पहनें 7 Gold पेशवाई नथ