Hindi

दूर वाली चाची सास भी जमकर करेंगी तारीफ! बहू चुनें floral पेस्टल साड़ी

Hindi

सीक्वेन वर्क पेस्टल फ्लोरल साड़ी

सीक्वेन वर्क से सजी पेस्टल साड़ी को स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ पेयर करें। साथ में स्टेटमेंट इयररिंग्स लुक में जान डाल देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल पेस्टल साड़ी

फुल स्लीव फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज के साथ आप फ्लोरल पेस्टल साड़ी पेयर कर सकती हैं। साथ में मैचिंग बेल्ट के साथ लुक पूरा करें।

Image credits: pinterest
Hindi

पहनें पेस्टल रफल साड़ी

पेस्टल कलर में कुछ यूनिक ट्राई करना चाहते हैं तो पेस्टल रफल साड़ी खरीद सकते हैं। ऐसी साड़ियों के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

पहनें सीक्वेन वर्क बॉर्डर साड़ी

अगर हैवी वर्क वाली फ्लोरल साड़ी चाहिए तो आप फ्लोरल साड़ी में हैवी बॉर्डर चुनें। ऐसी साड़ियों के साथ लाइट ज्वेलरी पेयर करें।

Image credits: pinterest
Hindi

पहनें फ्लोरल प्रिंट टिशू साड़ी

लाइट ब्लू पेस्टल साड़ी में बॉर्डर में वर्क किया गया है। साथ में मैचिंग ज्वेलरी लुक को इनहेंस कर रही है।

Image credits: pinterest
Hindi

2 कलर पेस्टल साड़ी

फ्लोरल लुक की एंब्रॉयडरी में 2 कलर पेस्टल साड़ी भी आप खास मौके के लिए खरीद सकती हैं। ऐसी साड़ी में सिल्वर या कुंदन ज्वेलरी अच्छी लगेगी।

Image credits: pinterest

V-U से हटकर, Half Blouse को मॉडर्न ट्विस्ट देंगी 5 नेकलाइन

Office में लगेंगी लेडी बॉस, ट्राय करें Yami Gautam सी स्टाइलिश ड्रेस

Yesubai सी लगेंगी शालीन, बनाएं रश्मिका सी 5 Sleek Hairstyles

ऊंची होगी मायके की नाक! ससुर के सामने पहनें 7 Gold पेशवाई नथ