Hindi

Yesubai सी लगेंगी शालीन, बनाएं रश्मिका सी 5 Sleek Hairstyles

Hindi

रश्मिका की 5 परफेक्ट हेयरस्टाइल

आज हम आपके लिए छावा फिल्म की स्टार Rashmika Mandanna के Best Sleek Hairstyles लेकर आए हैं, जिनको आप साड़ी पर शालीन लुक के लिए ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रंट ट्विस्टेड ब्रेड स्लीक हेयरस्टाइल

एक्ट्रेस की ये सिंपल सी फ्रंट ट्विस्टेड ब्रेड स्लीक हेयरस्टाइल एलिगेंट है। ऑफिस या शादी में क्लासी दिखने के लिए आप इस स्टाइलिश लुक को कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रेंच ब्रेड हाफ-टाई हेयरस्टाइल

आज के टाइम में हाफ-टाई हेयरस्टाइल काफी फेमस है। यह स्टाइल लंबे और छोटे, दोनों लेंथ के बालों पर बहुत शानदार लगते हैं। ऐसा फ्रेंच ब्रेड लुक आप साड़ी पर ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्लीक बन विद गजरा हेयरस्टाइल

यह हेयर स्टाइल आजकल ट्रेंड में है। ज्यादातर लड़कियां अपने लुक को अट्रैक्टिव और स्टाइलिश बनाने के लिए यह स्लीक बन बना सकती हैं। एक्ट्रेस ने बन में गजरा लगाकर अट्रैक्टिव लुक दिया है।

Image credits: instagram
Hindi

स्लीक इंडियन ब्रेड हेयरस्टाइल

साड़ी, लहंगा से लेकर स्टाइलिश ड्रेसज, सभी पर अगर पर्सनैलिटी को शालीन लुक देना है तो आप ऐसी स्लीक इंडियन ब्रेड हेयरस्टाइल चुन सकती हैं। इसमें रबर बेंड की जगह पर गजरा लगाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

स्लीन पोनीटेल हेयरस्टाइल

आप ऑफिस में ग्लैमरस के साथ सिंपल दिखने के लिए स्लीक पोनी हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। यह हेयर स्टाइल फॉर्मल लुक के लिए साड़ी पर बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: social media

ऊंची होगी मायके की नाक! ससुर के सामने पहनें 7 Gold पेशवाई नथ

फ्लैट बेली को करें फ्लॉन्ट, पहनें प्रिया बनर्जी जैसे 7 लहंगा डिजाइंस

पतली कमर+लंबा कद देख दीवाने होंगे जीजू के भाई, पहनें Vaani Kapoor से 8 लहंगे

जींस-स्कर्ट पर घुंघरु नहीं...पहनें Kada Payal, बेस्ट फ्रेंड भी करेगी COPY