जींस-स्कर्ट पर घुंघरु नहीं पहनें कड़ा पायल, बेस्ट फ्रेंड भी करेगी COPY
Other Lifestyle Feb 15 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
कड़ा पायल का बढ़ रहा फैशन
कड़ा पायल का ट्रेंड बढ़ रहा है। क्योंकि इसे एक पैर में पहनकर मॉडन लुक पा सकती हैं। स्कर्ट और जींस पर कड़ा पायल एलिगेंट लगता है।
Image credits: pinterest
Hindi
राजस्थानी कड़ा पायल
राजस्थान की महिलाएं घुंघरू वाले पायल की जगह कड़ा पायल पहनना पसंद करती हैं। ये पायल डिजाइन वहां की ट्रेडिशन में शामिल है।आप भी अपने लिए कुछ इस डिजाइन के पायल चुन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
एडजस्टेबल कड़ा पायल
कड़ा पायल में कई डिजाइन आते हैं। कड़ा पायल एडजस्टेबल होता है। यानि इसे पहनना काफी आसान होता है। जैसे कि इस डिजाइन को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
क्लासिक सिल्वर कड़ा पायल
अगर आप सिंपल और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो सिल्वर कड़ा पायल बेस्ट ऑप्शन है। यह किसी भी ट्रेडिशनल या वेस्टर्न आउटफिट के साथ खूबसूरत लगता है।
Image credits: social media
Hindi
मिनिमलिस्ट चेन कड़ा पायल
अगर आपको हल्की और ट्रेंडी ज्वेलरी पसंद है, तो सिंपल चेन स्टाइल की कड़ा पायल आपके लुक में चार-चांद लगा सकती है।
Image credits: pinterest
Hindi
ऑक्सीडाइज़ड कड़ा पायल
ऑक्सीडाइज़ड ज्वेलरी का ट्रेंड हमेशा इन रहता है। यह ब्लैक बीड्स और सिल्वर फिनिश में आती है, जो वेस्टर्न और इंडो-वेस्टर्न लुक को परफेक्ट बनाती है।
Image credits: pinterest
Hindi
मल्टी-लेयर फ्लावर कड़ा पायल
अगर आप कुछ हटकर ट्राय करना चाहती हैं, तो मल्टी-लेयर वाली कड़ा पायल आपके एथनिक वियर को एक स्टाइलिश और ग्लैमरस टच दे सकती है। इसमें फ्लावर डिजाइंस और भी खूबसूरत लग रहा है।