Hindi

छोटी बेटी पर ही रहेगी सबकी नजर, फंक्शन में चुनें ऑफ शोल्डर ड्रेस-चोली

Hindi

बेटी को पहनाएं ऑफ शोल्डर ड्रेस-चोली

शादी फंक्शन के लिए अपनी छोटी बेटी के लिए आप सुंदर ड्रेस या लहंगा-चोली खरीद सकती हैं। ऑफ सोल्डर चोली में बिटियां परी सी सुंदर लगेगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

पोल्का-डॉट ड्रेस

आप ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ बेटी के लिए टॉप और स्कर्ट खरीद सकती हैं। ऐसी ड्रेस आउटिंग या डे इवेंट में अच्छी लगती हैं। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

वन साइड ऑफ-शोल्डर लहंगा लुक

रेड स्ट्राइप्ड लहंगे के साथ बिटिया के लिए वन साइड ऑफ-शोल्डर लहंगा खरीदें। इसमें मैचिंग एक्सेसरीज और मांगटीका लगाकर बेटी को फंक्शन के लिए तैयार करें। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

खरीदें ऑफ शोल्डर ग्रीन नेट लहंगा

बेटी के लिए आप सुंदर नेट के लहंगे भी खरीद सकती हैं। ऐसे लहंगे आपको 2 हजार के अंदर मिल जाएंगे।

Image credits: PINTEREST
Hindi

3 D ऑफ शोल्डर फ्रॉक

अगर लहंगा खरीदने का मन न हो तो आप बेटी के लिए 3 D ऑफ शोल्डर फ्रॉक भी खरीद सकते हैं। साथ में मैचिंग फुटवियर खरीदें। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

शरारा संग ऑफ शोल्डर टॉप

आपको मार्केट में आसानी से वन साइड ऑफ शोल्डर टॉप मिल जाएंगी। साथ स्कर्ट पहनाने के बजाय आप शरारा खरीद सकती हैं।

Image credits: PINTEREST

कर्ली हेयर के साथ स्टाइल करें कविता कौशिक सी साड़ी, निखर जाएगा रंग-रूप

पुरानी शराब की बोतलों से दें घर को नया लुक: DIY डेकोर टिप्स

काजोल के पति सा दिखना है हैंडसम+डैशिंग, कॉपी करें Ajay Devgn सा स्टाइल

ऑफिस के गबरू हो जाएंगे कुड़ियों के दीवाने, पहनें तो 8 Bagru Print Kurti