Hindi

ऑफिस के गबरू हो जाएंगे कुड़ियों के दीवाने, पहनें 8 Bagru Print Kurti

Hindi

लेटेस्ट बगरू प्रिंट कुर्ती डिजाइन

ऑफिस में अगर आप भी कुर्ती पहनना पसंद करती हैं, तो इस बार गर्मियों में कॉटन की बगरू प्रिंट कुर्ते ट्राई करें। आप रेड बेस में व्हाइट और ब्लैक प्रिंटेड कुर्ता पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैंड प्रिंटेड बगरू कुर्ता

ऑफिस में ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक के लिए आप रेड बेस में ब्लू हैंड प्रिंट डिजाइन का बगरू प्रिंट कुर्ता भी पहन सकती हैं, जिसे फ्लेयर डिजाइन में बनाया गया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बगरू शरारा कुर्ता

बगरू प्रिंट सूट्स में ब्लू शेड बहुत ही स्टाइलिश लगता है। आप लाइट और डार्क ब्लू जिग-जैग प्रिंट में शरारा और चुन्नी, साथ में स्प्लैश प्रिंट शॉर्ट कुर्ता कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लॉक प्रिंट बगरू कुर्ता

अगर आपको अनारकली कुर्ता पहनना पसंद हैं, तो आप बगरू प्रिंट में इस तरीके से ब्लॉक प्रिंट किया हुआ अंगरखा पैटर्न में फुल स्लीव्स अनारकली कुर्ता बनवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

शॉर्ट बगरू प्रिंट कुर्ता

अगर आप इंडो वेस्टर्न लुक चाहती हैं, तो एक-डेढ़ मीटर फैब्रिक में इस तरह की एल्बो स्लीव्स बगरू प्रिंट शॉर्ट कुर्ती बनवाएं। इसे जींस या फिर व्हाइट पैंट के साथ कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

चेक्स पैटर्न बगरू प्रिंट कुर्ता

मॉडर्न और ट्रेंडी लुक के लिए आप स्टैंड कॉलर डिजाइन में इस तरीके का चेक्स प्रिंट का ब्लू कलर का कुर्ता बनवा सकती हैं। इसके साथ प्रिंटेड स्ट्रेट कट पैंट पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बगरू प्रिंट को-ओर्ड सेट

ऑफिस में अगर आप कंफर्ट के साथ स्टाइल भी चाहती हैं, तो सलवार सूट की जगह बगरू प्रिंट में इस तरीके की लूज शर्ट और पैंट स्टिच करवा कर ट्रेंडी को-ओर्ड सेट पहनें।

Image credits: Pinterest

सिंपल ब्रा नहीं, मॉर्डन ड्रेस पहनने के लिए हर गर्ल के पास होनी चाहिए 7 Bra

हुस्न की डोर में फंस जाएंगे पिया जी, पहनें प्रिया बनर्जी सी 8 साड़ी

सिंपल पायल को कहें Bye-Bye! नई बहुएं खरीदें 5 कलरफुल पायल

मुड़-मुड़ के देखेंगे मुंडे, ऑफिस के लिए चुनें Flared Ajrakh Suit-Kurti