Hindi

सिंपल ब्रा नहीं, मॉर्डन ड्रेस के लिए हर गर्ल के पास होनी चाहिए 7 Bra

Hindi

टी-शर्ट ब्रा

टी-शर्ट ब्रा टी-शर्ट, टॉप, बॉडीकॉन ड्रेस के लिए बेस्ट होती है। ये प्लेन और सीमलेस होती है और कॉटन या सॉफ्ट फैब्रिक की होती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बूब टेप

अगर आप स्ट्रैपलेस, बैकलेस या डीप नेकलाइन ड्रेस पहनती हैं, तो इसके साथ आप बूब टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे ब्रेस्ट को लिफ्ट भी मिलता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बनी कप्स

बनी कप खरगोश के कान की तरह डिजाइन वाले सिलिकॉन कप होते हैं, जिन्हें आप अपने ब्रेस्ट पर स्टिक करके इन्हें लिफ्टेड लुक दे सकते हैं और किसी भी डीप नेक या बैकलेस ड्रेस पर पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पुश अप ब्रा

पुश अप ब्रा बस्ट को लिफ्ट देती है और फिगर को बेहतरीन लुक देती है। आप किसी पार्टी वियर ड्रेस, प्लंजिंग नेकलाइन या डीप नेक आउटफिट के साथ इस ब्रा को पेयर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रालेट

मॉडर्न गर्ल्स के पास ब्रालेट जरूर होना चाहिए। यह ट्रेंडी और कम्फर्टेबल होती है। इसे आप ट्रांसपेरेंट टॉप के साथ कैजुअल और फंकी लुक के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्पोर्ट्स ब्रा

मॉडर्न गर्ल्स वर्कआउट या रनिंग, जॉगिंग के दौरान स्पोर्ट्स ब्रा जरूर पहनें। लो, मीडियम या हाई इंटेंसिटी वर्कआउट के लिए अलग-अलग तरह की स्पोर्ट्स ब्रा आती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कन्वर्टिबल ब्रा

कन्वर्टिबल ब्रा में एडजेस्टेबल और डिटैचेबल स्ट्रैप्स दिए होते हैं, जिसे आप अलग-अलग ड्रेस पर पहन सकते हैं। इसमें शोल्डर और बैक पर कन्वर्टिबल स्ट्रैप्स आते हैं। 

Image credits: Pinterest

हुस्न की डोर में फंस जाएंगे पिया जी, पहनें प्रिया बनर्जी सी 8 साड़ी

सिंपल पायल को कहें Bye-Bye! नई बहुएं खरीदें 5 कलरफुल पायल

मुड़-मुड़ के देखेंगे मुंडे, ऑफिस के लिए चुनें Flared Ajrakh Suit-Kurti

घंटों की मेहनत नहीं! Dhoti Style Saree से पाएं मिनटों में ग्लैमरस लुक!