Hindi

सिंपल पायल को कहें Bye-Bye! नई बहुएं खरीदें 5 कलरफुल पायल

Hindi

मीनाकारी पायल

अगर आप मीनाकारी पायल पहनेंगी, तो यह आपको काफी डिफरेंट लुक देगी। सबसे खास बात यह है कि ऐसी पायल ज्यादा महंगी भी नहीं होती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रूबी पायल

सोने-चांदी की पायल तो सभी पहनते हैं, लेकिन इस समय रूबी की पायल काफी ट्रेंड में है। यह काफी खूबसूरत के साथ-साथ क्लासी भी लगती है। ऐसी पायल आपको 2000 की रेंज में मिली जाएंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

मल्टी कलर पायल

कई महिलाएं चौड़े पट्टे की पायल पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में यह मल्टी कलर पायल उन पर काफी खूबसूरत लगेगी। खास बात तो यह है कि यह हर आउटफिट के साथ अच्छी लगती है।

Image credits: Social Media
Hindi

हैंडमेड कलरफुल पायल

आज कल ऐसी हैंडमेड कलरफुल पायल काफी ट्रेंड में हैं। शादी के दौरान दुल्हन ऐसी पायल खूब पहनती हैं। इसे आप कम रेट में ऑनलाइन खरीद सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

गोल्डन मोती पायल

ऐसी पायल काफी यूनिक लुक देती हैं। इसे आप रोका, संजीत या किसी पूजा पर पहन सकती हैं। ऐसी पायल आपको ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन तक मिल जाएंगी।

Image credits: Social Media

मुड़-मुड़ के देखेंगे मुंडे, ऑफिस के लिए चुनें Flared Ajrakh Suit-Kurti

घंटों की मेहनत नहीं! Dhoti Style Saree से पाएं मिनटों में ग्लैमरस लुक!

मिरर वर्क जूती कर देगी सोने की रंगत फेल, पैरों में सजाएं ये 8 डिजाइंस

Ex BF को होगी जलन! Valentine पर कॉपी करें Ankita Lokhande से 6 ब्लाउज