घंटों की मेहनत नहीं! Dhoti Style Saree से पाएं मिनटों में ग्लैमरस लुक!
Other Lifestyle Feb 14 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
हैंड एंब्रॉयडरी धोती पैटर्न ब्लाउज
हैंड एंब्रॉयडरी के साथ ये धोती पैटर्न वाली साड़ी बहुत खूबसूरत और मेहंदी रस्म के लिए शानदार साड़ी है। न्यूली वेडेड ब्राइड के लिए ये साड़ी बहुत अच्छी रहेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
बॉर्डर वाली धोती साड़ी विथ जैकेट ब्लाउज
जैकेट के साथ ये बॉर्डर वाली धोती वाली साड़ी बहुत ट्रेंडी और मॉडर्न लुक देगी। इस साड़ी के ब्लाउज में आपको जैकेट पैटर्न भी मिलेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रिंटेड पल्लू वाली धोती साड़ी
प्रिंटेड पल्लू के साथ आने वाली ये साड़ी बेहद एलिगेंट और क्लासी लुक देगी, साड़ी की ये डिजाइन आपको सबमें खास और यूनिक लुक देगी।
Image credits: Instagram
Hindi
बांधनी प्रिंट धोती साड़ी
ट्रेडिशनल और क्लासिक लुक चाहिए, तो ये साड़ी आपके लिए परफेक्ट और खास हो सकती है। पूजा या पर्व में इस धोती साड़ी को पहन सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
साटन धोती साड़ी विथ हॉल्टर नेक ब्लाउज
साटन फैब्रिक की ये ब्यूटीफुल धोती स्टाइल साड़ी आपके डेली वियर और ऑफिस के लिए खास है। इसमें कोई वर्क नहीं है और पहनने में कंफर्टेबल है।
Image credits: Instagram
Hindi
क्रिप धोती पैटर्न साड़ी
पार्टीवियर के लिए परफेक्ट साड़ी है ये क्रिप फैब्रिक में धोती पैटर्न साड़ी आपको ग्लैमरस लुक देगी।