प्रिया बनर्जी ने बेहद ही प्राइवेट तरीके से प्रतीक बब्बर के साथ सात फेरे लिए। प्रतीक बब्बर राज बब्बर के बेटे हैं। कैनेडियन एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत हैं।
Image credits: Priya Banerjee/Instagram
Hindi
छरहरी फिगर पर मस्त लगती है साड़ी
प्रिया बनर्जी का फिगर परफेक्ट है। उनके ऊपर साड़ी सेक्सी लुक क्रिएट करती है। यहां कुछ साड़ी डिजाइंस दिखाए गए हैं जिसे आप कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: Priya Banerjee/Instagram
Hindi
ब्लैक सीक्वेंस वर्क साड़ी
अगर पिया जी के संग डेट नाइट या कॉकटेल पार्टी में जाने वाली हैं और साड़ी की तलाश में हैं। तो प्रिया के ब्लैक साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Image credits: Priya Banerjee/Instagram
Hindi
पिंक लिनेन साड़ी
पिंक कलर की लिनेन साड़ी के साथ स्लीवलेस रेड ब्लाउज का कॉम्बिनेशन शानदार है। सेंसुअल लुक के लिए आप प्रिया बनर्जी के इस स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: Priya Banerjee/Instagram
Hindi
ब्लैक सिल्क साड़ी
जरी वर्क से सजे ब्लैक सिल्क साड़ी में प्रतीक बब्बर की बीवी गॉर्जियस लुक दे रही हैं। बैकलेस ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी जोड़ा है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लू शिफॉन साड़ी
अगर प्लेन शिफॉन की साड़ी से प्यार है तो फिर ब्लू कलर जरूर अपने क्लोसेट में शामिल करें। 2000 रुपए में आप इस तरह की साड़ी खरीद सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
प्लेन ब्लैक साड़ी विद व्हाइट प्रिटेंड बॉर्डर
स्ट्रैप्स ब्लाउज के साथ ब्लैक साड़ी क्लासिक लुक दे रही है। ब्लैक साड़ी के बॉर्डर में व्हाइट टच दिया गया है। बालों में गजरा लगाकर आप मॉर्डन और ट्रेडिशनल अवतार ले सकती हैं।