Hindi

कर्ली हेयर के साथ स्टाइल करें कविता कौशिक सी साड़ी, निखर जाएगा रंग-रूप

Hindi

रेड रफल साड़ी

स्ट्रैप्स ब्रालेट ब्लाउज के साथ कविता कौशिक ने रफल साड़ी पहनी है। अगर आपको भी प्लेन रेड कलर की साड़ी पसंद है तो एफआईआर की अदाकारा के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू प्लेन साड़ी विद कॉन्ट्रास्ट पल्लू

अगर आपको किसी शादी या फिर फंक्शन में जाना है तो फिर आप इस साड़ी डिजाइन को चुन सकती हैं। ब्लू कलर की साड़ी का पल्लू ग्रे और मैटेलिक शेड्स में हैं। 3-4 हजार में ये साड़ी आ जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू साटन साड़ी

ब्लू कलर की प्लेन साटन साड़ी में कविता कौशिक बेहद हसीन लग रही हैं। स्ट्रैप्स ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी कैरी किया है। कर्ली हेयर उनके साड़ी पर सूट कर रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक शिफॉन साड़ी

व्हाइट ब्लाउज पर कविता कौशिक ने प्लेन पिंक साड़ी पहना है। अगर आपको गुलाबी से प्यार है तो अपने वार्डरोब में इस तरह की साड़ी जरूर रखें।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन सीक्वेंस साड़ी

शादी समारोह हो या फिर पार्टी आप गोल्डन सीक्वेंस साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ आप इस तरह की साड़ी ट्रेडिशनली या फिर मॉर्डन तरीके से पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक कॉटन साड़ी

पिंक कलर की कॉटन साड़ी में कविता भारतीय नारी लग रही हैं। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने इसे पहना है। बालों में गजरा और माथे पर बिंदी उनके लुक में चार-चांद लगा रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट पिंक साड़ी

कविता कौशिक के साड़ी लुक्स को देखकर अंदाजा लग गया होगा कि उन्हें प्लेन साड़ी कितना पसंद है। आप भी प्लेन साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज पहनकर यूनिक लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram

पुरानी शराब की बोतलों से दें घर को नया लुक: DIY डेकोर टिप्स

काजोल के पति सा दिखना है हैंडसम+डैशिंग, कॉपी करें Ajay Devgn सा स्टाइल

ऑफिस के गबरू हो जाएंगे कुड़ियों के दीवाने, पहनें तो 8 Bagru Print Kurti

सिंपल ब्रा नहीं, मॉर्डन ड्रेस पहनने के लिए हर गर्ल के पास होनी चाहिए 7 Bra