Hindi

ऊंची होगी मायके की नाक! ससुर के सामने पहनें 7 Gold पेशवाई नथ

Hindi

गोल्ड पेशवाई नथ लेटेस्ट डिजाइंस

बेटी की शादी में आप उसे तोहफे इस तरह की खूबसूरत गोल्ड पेशवाई नथ दे सकते हैं। यहां देखें 7 मॉडर्न और ट्रेडिशनल डिजाइंस जो हर चेहरे पर जंचेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

हैवी गोल्ड महाराष्ट्रीयन नथ

बेटी की शादी में आप उसे ऐसी सोने के तार वाली महाराष्ट्रीयन नथ बनवाकर दे सकते हैं। ये आसानी से 2 ग्राम में बन जाएगी और इसे आप मोतियों से सजवाएं। 

Image credits: social media
Hindi

सिंपल टैसल्स गोल्ड महाराष्ट्रीयन नथ

अगर आपकी बेटी का फेस स्लिम है तो ये सिंपल सी टैसल्स गोल्ड महाराष्ट्रीयन नथ उसे देना चाहिए। इसमें नीचे कुछ घुंघरू स्टाइस में पर्ल टैसल्स भी लगे हुए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

राउंड शेप गोल्ड महाराष्ट्रीयन नथ

आप बिटिया को इस तरीके की छोटे साइज की राउंड शेप गोल्ड महाराष्ट्रीयन नथ भी दे सकती हैं। इससे उसका चेहरा कमाल का लगेगा और साथ ही ये हर आउटफिट पर परफेस्ट बैठेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

चांद शेप गोल्ड महाराष्ट्रीयन नथ

शार्प फीचर वाली लड़कियों पर इस तरह की चांद शेप वाली महाराष्ट्रीयन नथ बहुत खूबसूरत लगेगी। इसमें नीचे मोतियों की लटकन भी दी हुई है। साथ ही गोल्ड के साथ रेड एंड ग्रीन कलर मिक्स है।

Image credits: Pinterest
Hindi

महरून पर्ल वर्क महाराष्ट्रीन नथ

इस तरह की सोने की महाराष्ट्रीन नथ भी महिलाओं के चेहरे पर खूब खिलती है। इसमें पूरा गोल्ड का काम किया गया है और मोती भी महरून कलर के चुने गए हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

प्योर गोल्ड वाली मराठी नथ

मोती-माला वाला नथ नहीं पसंद तो आप इस तरह से प्योर गोल्ड में मराठी नथ बनवा सकते हैं। इस तरह की पेशवाई नथ आपके चेहरे की सुंदरता को बढ़ा देगी और स्टाइल भी खूब देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिश्नल मराठी नथ

ऐसी छोटी मोती वर्क ट्रेडिश्नल मराठी नथ भी बेस्ट है, जो मोतियों से सजी हुई है। नथ की ये डिजाइन चौड़े और बड़े गोल चहरे पर खूब जचेंगे।

Image credits: Pinterest

फ्लैट बेली को करें फ्लॉन्ट, पहनें प्रिया बनर्जी जैसे 7 लहंगा डिजाइंस

पतली कमर+लंबा कद देख दीवाने होंगे जीजू के भाई, पहनें Vaani Kapoor से 8 लहंगे

जींस-स्कर्ट पर घुंघरु नहीं...पहनें Kada Payal, बेस्ट फ्रेंड भी करेगी COPY

छोटी बेटी पर ही रहेगी सबकी नजर, फंक्शन में चुनें ऑफ शोल्डर ड्रेस-चोली