व्हाइट कलर के अंगरखा स्टाइल सूट पैंट में यामी गौतम क्लासिक लग रही हैं। आप भी अगर कॉरपोरेट ऑफिस में वर्किंग है तो इस तरह के ड्रेस अपने क्लोसेट में शामिल कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्लीवलेस वनपीस
ऑफिस गोइंग गर्ल पर इस तरह का वनपीस भी बहुत एलिगेंट लगता है। स्लीवलेस पैटर्न के इस ड्रेस को आप अपने लिए चुन सकती हैं। सिल्क फैब्रिक पर प्लांट डिजाइन प्रिंट है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक हाफ स्लीव्स ड्रेस
ऑफिस हो या फिर शॉपिंग पर जाना, दोस्तों के साथ मस्ती के दौरान भी आप ब्लैक ड्रेस स्टाइल कर सकती हैं। यामी गौतम की नी-लेंथ ड्रेस काफी क्लासिक है। पफ स्लीव्स ड्रेस में ऐड किया गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
रफल शर्ट विद खाकी पैंट
लाइट ब्लू कलर के रफल शर्ट के साथ खाकी पैंट डैसिंग लुक क्रिएट कर रहा है। ऑफिस गोइंग गर्ल यामी के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पफ स्लीव्स नी-लेंथ ड्रेस
ऑफिस की पार्टी हो या फिर कॉकटेल पार्टी आप यामी सी ड्रेस अपने लिए चुन सकती हैं।सिल्क फैब्रिक में बने इस ड्रेस का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन इसका स्लीव्स है।
Image credits: Instagram
Hindi
डेनिम विद येलो-व्हाइट टी-शर्ट
कैजुअल लुक के लिए यामी का यह टीशर्ट और जींस परफेक्ट है। फुल स्लीव्स टीशर्ट के साथ जींस कभी भी किसी भी मौके पर कैरी कर सकती हैं। इसके साथ पोनीटेल या ओपन हेयर परफेक्ट लगेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
यामी गौतम की स्टाइलिंग टिप्स
यामी गौतम वेस्टर्न ड्रेस के लिए मिनिमल मेकअप चुनती है। ज्यादातर वो खुले बालों से अपने लुक को कंप्लीट करती हैं। स्टड इयरिंग्स उनकी फर्स्ट प्रेफरेंस होती हैं।