अपनी शहजादी की पहली पियर्सिंग पर सॉलिड स्टोन या डॉयमंड टॉप्स पहनाएं। इसमें आपकी बेटी बेहद क्यूट लगेगी।
बेटी को सॉलिड गोल्ड टॉप्स पहनाएं, इस टॉप्स में आपकी बेटी का चेहरा बेहद प्यारा लगेगा। इस टॉप्स की खासियत है कि टॉप्स पहनने में बेबी को कोई दिक्कत नहीं होगा।
हार्ट शेप टॉप्स बेहद क्यूट नजर आ रहा, इसे पहनने के बाद आपकी शहजादी प्रिटि लगेगी। हार्ट के एक साइट डायमंड और गोल्ड का कॉम्बिनेशन बहुत सुंदर लग रहा।
बेटी की पहली पियर्सिंग पर राउंड शेप इयरिंग पहनाएं, ये लुक क्लासिक और खूबसूरत है। इसमें बेबी गर्ल बहुत प्यारी लगेगी।
फ्लावर गोल्ड टॉप्स दिखने में जितना खूबसूरत नजर आ रहा, पहनने के बाद बेटी का चेहरा भी फूल की तरह खूबसूरत लगेगा।
अपनी बेटी को हाफ मून टॉप्स पहनाएं, इसमें आपकी बेटी चांद का टुकड़ा लगेगी। इसपे लगा डायमंड इयरिंग की खूबसूरती बढ़ा रहा।