₹100 में घर को दें नया लुक! इन 6 चीजों से करें Home Decor
Hindi

₹100 में घर को दें नया लुक! इन 6 चीजों से करें Home Decor

कुशन
Hindi

कुशन

कुशन कई साइज के आते हैं। इससे घर के फर्नीचर का लुक बदल जाता है।आपको हमेशा फर्नीचर को ध्यान में रखते हुए कुशन का कलर सेलेक्ट करना चाहिए। यह 100 रुपए की रेंज में आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: Social Media
कैंडल
Hindi

कैंडल

कैंडल घर को सजाने के लिए बेस्ट होती हैं। इसे घर का लुक काफी बदल जाता है। ऐसी कैंडल को आप 70-100 रुपए की रेंज में खरीद सकते हैं।

Image credits: Social Media
वॉल आर्ट
Hindi

वॉल आर्ट

वॉल आर्ट घर की दीवारों की खूबसूरती में चार चांद लगाता है। वॉल आर्ट को आप घर के थीम के मुताबिक करा सकते हैं। यह कम रेट में ऑनलाइन मिल जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

प्लांट

कई ऐसे पौधे होते हैं, जिससे घर में पॉजिटिविटी आती है। साथ ही इससे घर काफी खूबसूरत लगता है। इसे लगाने के लिए घर में अधिक पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं होती है।

Image credits: Social Media
Hindi

एंटीक पीस

घर को सजाने के लिए एंटीक पीस काफी अच्छा ऑप्शन होता है। साथ ही यह कम रेंज में भी मिल जाता है। वहीं आप चाहें तो दादी-नानी की पुरानी चीजों को भी री-यूज करके सजा सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शू रैक

घर में अक्सर जूते-चप्पल फैले रहते हैं, जिससे घर बिखरा हुआ लगता है। ऐसे में आप 100-150 रुपए की रेंज में शू रैक खरीद सकते हैं। इससे घर खूबसूरत लगता है।

Image credits: Social Media

अपनी बिटिया की पहली पियर्सिंग पर पहनाएं गोल्ड टॉप्स, लगेंगी बेहद क्यूट

दूर वाली चाची सास भी जमकर करेंगी तारीफ! बहू चुनें 6 Floral पेस्टल साड़ी

V-U से हटकर, Half Blouse को मॉडर्न ट्विस्ट देंगी 5 नेकलाइन

Office में लगेंगी लेडी बॉस, ट्राय करें Yami Gautam सी स्टाइलिश ड्रेस