नागिन 3 फेम Heli Daruwala बेहतरीन एक्ट्रेस और डॉक्टर हैं। उसके स्टमेंट इयररिंग्स से कोई भी इंस्पिरेशन ले सकता है।हैवी स्टेटमेंट झुमकी एथनिक लुक पर जमेगी।
लहंगा या फिर साड़ी के साथ Heli Daruwala की तरह स्टेटमेंट चांदबालियां पहनी जा सकती हैं जो दिखने में क्लासी लुक देती हैं।
आजकल मार्केट में 200 रु के अंदर नग वाले स्टेटमेंट इयररिंग्स मिलते हैं। आप खास मौके के लिए हैवी इयररिंग्स पहन खुद के लुक को निखार सकते हैं।
3 से 4 झुमकी की लटकन कानों में अगर ही शोभा बढ़ रही है। इयररिंग्स का हैवी लुक कैरी करने के बाद आपको किसी भी तरह के नेकलेस की जरूरत नहीं है।
आप हरे मोती में लीफ डिजाइन इयररिंग्स पहन सिंपल से लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
अगर आपका चेहरे हल्का गोल है तो Heli Daruwala की तरह लीफ पैटर्न ड्रॉप इयररिंग्स पहनें। साथ में नाक में गोल नथ पहनें। सुपर कूल दिखेंगी।