महाशिवरात्रि पर हाथों में लगाएं शिव-पार्वती इंस्पायर्ड मेहंदी
Other Lifestyle Feb 15 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
शिवरात्रि मेहंदी डिजाइन
शिवरात्रि के मौके पर अगर आप व्रत रखने के साथ ही मां पार्वती और भोलेनाथ की पूजा अर्चना करती हैं, तो अपने हाथों पर इस तरह से शिवलिंग बनाकर फुल हैंड मेहंदी लगाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
शिव पार्वती इंस्पायर्ड मेहंदी
सुहागिन महिलाएं अपने हाथों में भरे हाथ की मेहंदी लगा सकती हैं। जिसमें भगवान शिव और मां पार्वती का पोर्ट्रेट बना हुआ है। साथ में ओम नमः शिवाय जैसे मंत्र और शहनाई की डिजाइन है।
Image credits: Instagram
Hindi
शिवलिंग मेहंदी डिजाइन
अपने हाथों में एक छोटा सा शिवलिंग बनाकर इसे जल देती हुई महिला का पोर्ट्रेट बनाएं। आजू-बाजू क्रॉस पैटर्न में डिजाइन बनाकर मेहंदी को पूरा करें।
Image credits: Instagram
Hindi
भोलेनाथ-पार्वती मेहंदी डिजाइन
क्रिएटिव मेहंदी लगाने के लिए आप बारीक मेहंदी के कोन से भगवान शिव और मां पार्वती का स्केच हाथों पर बना सकते हैं। आजू-बाजू उंगलियों में मेहंदी की डिजाइन और ऊपर कुछ घंटियां बनाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
बैक हैंड मेहंदी डिजाइन
भगवान शिव और मां पार्वती से इंस्पायर्ड बैक हैंड मेहंदी में आप शिव और पार्वती का पोर्ट्रेट बनाकर ऊपर घंटियों का डिजाइन बनाएं और उंगलियों में लोटस फ्लावर और मोर का डिजाइन दें।
Image credits: Instagram
Hindi
मिनिमल शिवरात्रि मेहंदी डिजाइन
शिवरात्रि के मौके पर अगर आप छोटी सी मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो फ्रंट हैंड में शिव लिखकर एक त्रिशूल और डमरू की डिजाइन बनाएं और कुछ छोटे-छोटे फ्लावर से इसे पूरा करें।
Image credits: Instagram
Hindi
महादेव इंस्पायर्ड मेहंदी
महादेव का पोर्ट्रेट फ्रंट हैंड में सेंटर में बनाकर आप ओम, स्वास्तिक और क्रिस क्रॉस पैटर्न में मेहंदी लगाएं। ऊपर लोटस का डिजाइन बनाएं और अपने मेहंदी हैंड को पूरा करें।