शिवरात्रि के मौके पर अगर आप व्रत रखने के साथ ही मां पार्वती और भोलेनाथ की पूजा अर्चना करती हैं, तो अपने हाथों पर इस तरह से शिवलिंग बनाकर फुल हैंड मेहंदी लगाएं।
सुहागिन महिलाएं अपने हाथों में भरे हाथ की मेहंदी लगा सकती हैं। जिसमें भगवान शिव और मां पार्वती का पोर्ट्रेट बना हुआ है। साथ में ओम नमः शिवाय जैसे मंत्र और शहनाई की डिजाइन है।
अपने हाथों में एक छोटा सा शिवलिंग बनाकर इसे जल देती हुई महिला का पोर्ट्रेट बनाएं। आजू-बाजू क्रॉस पैटर्न में डिजाइन बनाकर मेहंदी को पूरा करें।
क्रिएटिव मेहंदी लगाने के लिए आप बारीक मेहंदी के कोन से भगवान शिव और मां पार्वती का स्केच हाथों पर बना सकते हैं। आजू-बाजू उंगलियों में मेहंदी की डिजाइन और ऊपर कुछ घंटियां बनाएं।
भगवान शिव और मां पार्वती से इंस्पायर्ड बैक हैंड मेहंदी में आप शिव और पार्वती का पोर्ट्रेट बनाकर ऊपर घंटियों का डिजाइन बनाएं और उंगलियों में लोटस फ्लावर और मोर का डिजाइन दें।
शिवरात्रि के मौके पर अगर आप छोटी सी मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो फ्रंट हैंड में शिव लिखकर एक त्रिशूल और डमरू की डिजाइन बनाएं और कुछ छोटे-छोटे फ्लावर से इसे पूरा करें।
महादेव का पोर्ट्रेट फ्रंट हैंड में सेंटर में बनाकर आप ओम, स्वास्तिक और क्रिस क्रॉस पैटर्न में मेहंदी लगाएं। ऊपर लोटस का डिजाइन बनाएं और अपने मेहंदी हैंड को पूरा करें।