महाशिवरात्रि पर हाथों में लगाएं शिव-पार्वती इंस्पायर्ड मेहंदी
Hindi

महाशिवरात्रि पर हाथों में लगाएं शिव-पार्वती इंस्पायर्ड मेहंदी

शिवरात्रि मेहंदी डिजाइन
Hindi

शिवरात्रि मेहंदी डिजाइन

शिवरात्रि के मौके पर अगर आप व्रत रखने के साथ ही मां पार्वती और भोलेनाथ की पूजा अर्चना करती हैं, तो अपने हाथों पर इस तरह से शिवलिंग बनाकर फुल हैंड मेहंदी लगाएं।

Image credits: Instagram
शिव पार्वती इंस्पायर्ड मेहंदी
Hindi

शिव पार्वती इंस्पायर्ड मेहंदी

सुहागिन महिलाएं अपने हाथों में भरे हाथ की मेहंदी लगा सकती हैं। जिसमें भगवान शिव और मां पार्वती का पोर्ट्रेट बना हुआ है। साथ में ओम नमः शिवाय जैसे मंत्र और शहनाई की डिजाइन है।

Image credits: Instagram
शिवलिंग मेहंदी डिजाइन
Hindi

शिवलिंग मेहंदी डिजाइन

अपने हाथों में एक छोटा सा शिवलिंग बनाकर इसे जल देती हुई महिला का पोर्ट्रेट बनाएं। आजू-बाजू क्रॉस पैटर्न में डिजाइन बनाकर मेहंदी को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

भोलेनाथ-पार्वती मेहंदी डिजाइन

क्रिएटिव मेहंदी लगाने के लिए आप बारीक मेहंदी के कोन से भगवान शिव और मां पार्वती का स्केच हाथों पर बना सकते हैं। आजू-बाजू उंगलियों में मेहंदी की डिजाइन और ऊपर कुछ घंटियां बनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

बैक हैंड मेहंदी डिजाइन

भगवान शिव और मां पार्वती से इंस्पायर्ड बैक हैंड मेहंदी में आप शिव और पार्वती का पोर्ट्रेट बनाकर ऊपर घंटियों का डिजाइन बनाएं और उंगलियों में लोटस फ्लावर और मोर का डिजाइन दें।

Image credits: Instagram
Hindi

मिनिमल शिवरात्रि मेहंदी डिजाइन

शिवरात्रि के मौके पर अगर आप छोटी सी मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो फ्रंट हैंड में शिव लिखकर एक त्रिशूल और डमरू की डिजाइन बनाएं और कुछ छोटे-छोटे फ्लावर से इसे पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

महादेव इंस्पायर्ड मेहंदी

महादेव का पोर्ट्रेट फ्रंट हैंड में सेंटर में बनाकर आप ओम, स्वास्तिक और क्रिस क्रॉस पैटर्न में मेहंदी लगाएं। ऊपर लोटस का डिजाइन बनाएं और अपने मेहंदी हैंड को पूरा करें। 

Image credits: Instagram

बेहद फैशनेबल है ये डॉक्टर एक्ट्रेस, 6 बड़े इयररिंग्स बनाएंगे दीवाना!

रिस्क है तो फैशन है, पहनें आलिया भट्ट के 8 रिस्की ब्लाउज डिजाइंस

₹100 में घर को दें नया लुक ! इन 6 चीजों से करें Home Decor

अपनी बिटिया की पहली पियर्सिंग पर पहनाएं गोल्ड टॉप्स, लगेंगी बेहद क्यूट