लहंगे जैसा रॉयल दिखेगा अंदाज, चुनें 6 Lehenga स्टाइल Suit Design
Hindi

लहंगे जैसा रॉयल दिखेगा अंदाज, चुनें 6 Lehenga स्टाइल Suit Design

अंगरखा सूट डिजाइन
Hindi

अंगरखा सूट डिजाइन

आप सिल्वर जरी से सूट पहन खुद को रॉयल क्वीन जैसा दिखा सकती हैं। अंगरखा डिजाइन के सूट क्लासी लुक देते हैं। 

Image credits: pinterest
पिंक लहंगा सूट
Hindi

पिंक लहंगा सूट

पिंक लहंगा सूट में सिल्वर जरी वर्क किया गया है। साथ ही फुल स्लीव सूट का बोटनेक नेकलाइन बेहद क्लासी लग रहा है। 

Image credits: pinterest
जिग-जैग लॉन्ग लहंगा सूट
Hindi

जिग-जैग लॉन्ग लहंगा सूट

लहंगा एक बार खरीद लो उसे ज्यादातर ओकेजन में पहनना पॉसिबल नहीं होता। आप लहंगा सूट पहन रॉयल फीलिंग पा सकते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

डबल लेयर सूट डिजाइन

लहंगा सूट का घेर ज्यादा होता है और ये लंबे भी होते हैं। हैवी होने के कारण इन्हें ये लहंगे जैसा लुक देते हैं। आप ब्लू जरी वर्क सूट चुन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

साड़ी से बनवाएं लहंगा सूट

अगर आपके पास लहंगा नहीं है तो आप हैवी सिल्क साड़ी से भी लहंगा सूट क्रिएट करा सकती हैं। आपको ऐसे सूट हजार के अंदर बनकर मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

चुनें हैवी एंब्रॉडरी सूट ड्रेस

अगर आप लहंगा सूट से हटकर कुछ फैंसी ट्राई करना चाहती हैं तो हैवी एंब्रॉडरी सूट ड्रेस चुन सकती हैं जो दिखने में सिजलिंग लुक देंगे।

Image credits: pinterest

भाभी बनेगी फेवरेट बहुरानी, भूमि के 7 Suit बढ़ा देंगे सम्मान

Office में लगाएं स्टाइल का तड़का, पहनें Yami Gautam जैसी 6 साड़ी

अपनी बिटिया को दें प्यारा सा Nicknames, जो सुनने और बोलने में आएगा मजा

सिंदूर की तरह खास है सुहागन का आलता कनेक्शन, जानें महत्व