आप सिल्वर जरी से सूट पहन खुद को रॉयल क्वीन जैसा दिखा सकती हैं। अंगरखा डिजाइन के सूट क्लासी लुक देते हैं।
पिंक लहंगा सूट में सिल्वर जरी वर्क किया गया है। साथ ही फुल स्लीव सूट का बोटनेक नेकलाइन बेहद क्लासी लग रहा है।
लहंगा एक बार खरीद लो उसे ज्यादातर ओकेजन में पहनना पॉसिबल नहीं होता। आप लहंगा सूट पहन रॉयल फीलिंग पा सकते हैं।
लहंगा सूट का घेर ज्यादा होता है और ये लंबे भी होते हैं। हैवी होने के कारण इन्हें ये लहंगे जैसा लुक देते हैं। आप ब्लू जरी वर्क सूट चुन सकती हैं।
अगर आपके पास लहंगा नहीं है तो आप हैवी सिल्क साड़ी से भी लहंगा सूट क्रिएट करा सकती हैं। आपको ऐसे सूट हजार के अंदर बनकर मिल जाएंगे।
अगर आप लहंगा सूट से हटकर कुछ फैंसी ट्राई करना चाहती हैं तो हैवी एंब्रॉडरी सूट ड्रेस चुन सकती हैं जो दिखने में सिजलिंग लुक देंगे।