समधी भी तौलेंगे वजन, बेटी को पहनाएं Gold Kolhapuri Bangles
Hindi

समधी भी तौलेंगे वजन, बेटी को पहनाएं Gold Kolhapuri Bangles

Hindi

लेटेस्ट कोल्हापुरी बैंगल डिजाइंस

बेटी की शादी में सोने के कोल्हापुरी बैंगल एक यादगार तोहफा हो सकते हैं। मॉर्डन से लेकर पारंपरिक, कई डिजाइन अवेलेबल हैं जो हर स्टाइल पर खूब जंचेंगे।

Image credits: social media
Hindi

मोर डिजाइन कोल्हापुरी बैंगल

बेटी जल्द विदा होने वाली है तो आप उसे मोर डिजाइन कोल्हापुरी बैंगल दे सकती हैं। ये हाथों की सोभा बढ़ाने के साथ ससुराल की महफिल में शान बढ़ाएगी। साथ ही ये बहुत कीमती भी लगेंगे।

Image credits: social media
Hindi

हैवी गोल्ड कोल्हापुरी बैंगल

बजट अगर ज्यादा है तो आप 8-10 ग्राम में इस तरह के सिंगल स्टाइल हैवी गोल्ड कोल्हापुरी बैंगल बनवाकर दे सकती है। ये बारीक डिजाइन और नग वर्क के साथ आते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

क्रॉस स्टाइल गोल्ड कोल्हापुरी बैंगल

ज्वेलरी शॉप से इस तरह की क्रॉस स्टाइल गोल्ड कोल्हापुरी बैंगल आप खरीद सकते हैं। इसमें काफी सारी डिजाइनें आपको बेटी के लिए मिल जायेगी। ऐसे डिजाइन डेलीवियर के लिए भी परफेक्ट हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मॉडर्न कोल्हापुरी गोल्ड बैंगल्स

हाथों को भारी दिखाने और मॉर्डन लुक देने के लिए पर्ल वर्क वाले कोल्हापुरी गोल्ड बैंगल्स बेस्ट हैं। आपको रेंज के अकॉर्डिंग, बैंगल्स की कई डिजाइनें मिल जाएंगी।

Image credits: social media
Hindi

प्लेन स्टाइल कोल्हापुरी गोल्ड बैंगल

अगर बेटी वर्किंग वुमन है तो आप ज्यादा कढ़ाई वाले पैटर्न की जगह ऐसे प्लेन स्टाइल कोल्हापुरी गोल्ड बैंगल चुनें। ये देखने में काफी भारी लुक देते हैं और सुंदर लगते हैं।

Image credits: social media
Hindi

ब्रेसलेट स्टाइल कोल्हापुरी बैंगल

ब्रेसलेट स्टाइल सोने के कंगन बहुत मॉर्डन+क्लासी लगते हैं। आप बेटी के लिए ऐसे फैंसी ब्रेसलेट स्टाइल कोल्हापुरी बैंगल ले सकती हैं। इन्हें आपकी बिटिया, पार्टी-फंक्शन में पहन सकती हैं।

Image credits: social media

गृहलक्ष्मी को दें Tamannaah सी 9 साड़ियां, जल-भुनेंगी सहेलियां

Office+ पार्टी में पहनें 5 सिंपल पायल, सास-ननद सब करेंगे तारीफ

लहंगे जैसा रॉयल दिखेगा अंदाज, चुनें 6 Lehenga स्टाइल Suit Design

भाभी बनेगी फेवरेट बहुरानी, भूमि के 7 Suit बढ़ा देंगे सम्मान