गृहलक्ष्मी को दें Tamannaah सी 9 साड़ियां, जल-भुनेंगी सहेलियां
Hindi

गृहलक्ष्मी को दें Tamannaah सी 9 साड़ियां, जल-भुनेंगी सहेलियां

जरी एंब्रायडर्ड बॉडर साड़ी
Hindi

जरी एंब्रायडर्ड बॉडर साड़ी

एक्ट्रेस का ये लुक क्लासी लग रहा है। स्टाइलिश अंदाज देने के लिए आप बीवी को ऐसी जरी एंब्रायडर्ड बॉडर साड़ी दें। ऐसी साड़ियां हर लेडी की पहली चॉइस रहती हैं। 

Image credits: Tamannaah Bhatia/instagram
चंदेरी सिल्क साड़ी
Hindi

चंदेरी सिल्क साड़ी

तमन्ना भाटिया की ये येलो कलर वाली चंदेरी सिल्क साड़ी पत्नी को गिफ्ट करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। ऐसी साड़ी पर एंब्रॉयडरी वर्क मिल जाएगा। ऐसे पीस हर लेडी की पहली पसंद होते हैं।

Image credits: Tamannaah Bhatia/instagram
कांजीवरम सिल्क साड़ी
Hindi

कांजीवरम सिल्क साड़ी

अपनी गृहलक्ष्मी को खुश करने के लिए इसबार आप उसे तमन्ना भाटिया के जैसी कांजीवरम सिल्क साड़ी गिफ्ट कर सकते हैं। करीब 5000 में आपको ऐसी शानदार साड़ी मार्केट में मिल जाएगी।

Image credits: Tamannaah Bhatia/instagram
Hindi

चांद बूटा बनारसी सिल्क साड़ी

इस जरी वर्क साड़ी में एक्ट्रेस बहुत सुंदर लग रही है। हर मैरिड महिला पर इस तरह की चांद बूटा बनारसी सिल्क साड़ी कमाल लगेगी। इसके साथ गोल्डन ब्लाउज यूनिक लुक देगा।

Image credits: Tamannaah Bhatia/instagram
Hindi

प्रिंटेड शेड ऑर्गेंजा साड़ी

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की ये रेड कलर वाली प्रिंटेड शेड ऑर्गेंजा साड़ी जबरदस्त चॉइस है। ऐसी प्रिंटेड साड़ियां फैंसी और डिजाइनर लगती हैं। साथ ही ये साड़ी अंडर बजट और लाइटवेट होती है।

Image credits: Tamannaah Bhatia/instagram
Hindi

डबल शेड सीक्विन साड़ी

इस तरह की डिजाइनर साड़ियां हाई डिमांड में हैं। तमन्ना भाटिया के जैसी डबल शेड सीक्विन साड़ी गिफ्टिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन है। ये साड़ी आपकी पत्नी के लुक को स्टाइलिश बना देगी।

Image credits: Tamannaah Bhatia/instagram
Hindi

गोल्डन बॉर्डर मैटेलिक साड़ी

तमन्ना भाटिया के साड़ी कलेक्शन में ये भी एक शानदार पीस है। गोल्डन बॉर्डर मैटेलिक साड़ी हर मौके पर वियर करने के लिए बेस्ट है। ऐसी साड़ी चोकर नेकलेस के साथ चार-चांद लगा देगी।

Image credits: Tamannaah Bhatia/instagram
Hindi

कंट्रास्ट कलर बॉर्डर शेडेड साड़ी

तमन्ना इस एंब्रॉयडरी वर्क कंट्रास्ट कलर बॉर्डर शेडेड साड़ी में बहुत ही सुंदर नजर आ रही हैं। ऐसी साड़ियां बहुत ही रॉयल अंदाज देती हैं और शादी-पार्टी के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं।

Image credits: Tamannaah Bhatia/instagram

Office+ पार्टी में पहनें 5 सिंपल पायल, सास-ननद सब करेंगे तारीफ

लहंगे जैसा रॉयल दिखेगा अंदाज, चुनें 6 Lehenga स्टाइल Suit Design

भाभी बनेगी फेवरेट बहुरानी, भूमि के 7 Suit बढ़ा देंगे सम्मान

Office में लगाएं स्टाइल का तड़का, पहनें Yami Gautam जैसी 6 साड़ी