Hindi

7 Printed जूतियां, ऑफिस में काम नहीं खूबसूरत पैरों पर होगी सबकी नजरें

Hindi

प्रिंटेड जूतियों का क्रेज

प्रिंटेड जूतियों का क्रेज बहुत देखने को मिल रहा है। ऑफिस और कॉलेज गोइंग गर्ल ऐसी जूतियां सबसे ज्यादा पसंद कर रही हैं। मार्केट में इस तरह की जूतियां 150-200 रुपए में मिल जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

1. फ्लावर प्रिंट जूतियां

व्हाइट बेस पर कलरफुल फ्लावर प्रिंट की जूतियां काफी ट्रेंड में हैं। इस तरह की जूतियां आप ऑफिस में कैरी कर सकती हैं। इसे आप अपने आउटफिट के साथ भी मैच कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

2. कलर प्रिंट जूतियां

डिफरेंट कलर पर प्रिंट की जूतियां भी काफी पसंद की जा रही हैं। डॉट-फूलों की प्रिंट बनी जूतियां को लेकर लड़कियों में खासा क्रेज है। जूतियों से मैच करती ड्रेस भी आप स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

3. मोर प्रिंट जूतियां

मोर प्रिंट जूतियों की डिमांड सबसे ज्यादा है। इस तरह की जूतियां ट्रेडिशनल लुक देती हैं। इन्हें आप ऑफिस में सेलिब्रेशन के दौरान कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4. बेल-फूल प्रिंट जूतियां

बेल-फूल प्रिंट की बारिक लैस लगी जूतियां भी मार्केट में अवेलेबल है। इस तरह की जूतियों को आप ऑफिस के अलावा कॉलेज इवेंट में पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5. छोटे फूल प्रिंट जूतियां

जिन्हें ज्यादा बड़े प्रिंट की जूतियां पसंद नहीं है, उनके लिए भी ऑप्शन है। छोटे फूलों की प्रिंट वाली जूतियां भी शॉप्स पर उपलब्ध हैं। इन्हें आप ड्रेस से मैच करता हुआ खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

6. गुलाब प्रिंट जूतियां

गुलाब की प्रिंट वाली जूतियां सोबर लुक देती हैं। अलग-अलग रंगों में गुलाब के फूल प्रिंट वाली जूतियां मार्केट में मिल रहे हैं। इन्हें आप सूट-साड़ी या फिर जीन्स पर स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

7. पत्तियां प्रिंट जूतियां

रंग-बिरंगी पत्तियों की प्रिंट वाली जूतियां भी मिल रही हैं। गोल्डन घुंघरू-व्हाइट बेस पर बनी पत्तियों की डिजाइन वाली जूतियों डिफरेंट लुक देती हैं। इन्हें शादी-पार्टी पहना जा सकता है।

Image credits: pinterest

ऑफिस में होंगे स्मार्टनेस के चर्चे ! सूट छोड़ पहनें फ्लोरल को-ऑर्ड सेट

लंबा कद और पतली कमर पर खूब खिलेगी, पूजा हेगड़े सी 7 साड़ी

Mahashivratri पर जा रहे हैं शिवालय, पहनें टीवी की पार्वती जैसे 7 सूट

50 की उम्र में दिखेंगी कॉलेज गर्ल सी सुंदर, चुनें लूज जींस संग 6 टॉप