प्रिंटेड जूतियों का क्रेज बहुत देखने को मिल रहा है। ऑफिस और कॉलेज गोइंग गर्ल ऐसी जूतियां सबसे ज्यादा पसंद कर रही हैं। मार्केट में इस तरह की जूतियां 150-200 रुपए में मिल जाएगी।
व्हाइट बेस पर कलरफुल फ्लावर प्रिंट की जूतियां काफी ट्रेंड में हैं। इस तरह की जूतियां आप ऑफिस में कैरी कर सकती हैं। इसे आप अपने आउटफिट के साथ भी मैच कर सकती हैं।
डिफरेंट कलर पर प्रिंट की जूतियां भी काफी पसंद की जा रही हैं। डॉट-फूलों की प्रिंट बनी जूतियां को लेकर लड़कियों में खासा क्रेज है। जूतियों से मैच करती ड्रेस भी आप स्टाइल कर सकती हैं।
मोर प्रिंट जूतियों की डिमांड सबसे ज्यादा है। इस तरह की जूतियां ट्रेडिशनल लुक देती हैं। इन्हें आप ऑफिस में सेलिब्रेशन के दौरान कैरी कर सकती हैं।
बेल-फूल प्रिंट की बारिक लैस लगी जूतियां भी मार्केट में अवेलेबल है। इस तरह की जूतियों को आप ऑफिस के अलावा कॉलेज इवेंट में पहन सकती हैं।
जिन्हें ज्यादा बड़े प्रिंट की जूतियां पसंद नहीं है, उनके लिए भी ऑप्शन है। छोटे फूलों की प्रिंट वाली जूतियां भी शॉप्स पर उपलब्ध हैं। इन्हें आप ड्रेस से मैच करता हुआ खरीद सकती हैं।
गुलाब की प्रिंट वाली जूतियां सोबर लुक देती हैं। अलग-अलग रंगों में गुलाब के फूल प्रिंट वाली जूतियां मार्केट में मिल रहे हैं। इन्हें आप सूट-साड़ी या फिर जीन्स पर स्टाइल कर सकती हैं।
रंग-बिरंगी पत्तियों की प्रिंट वाली जूतियां भी मिल रही हैं। गोल्डन घुंघरू-व्हाइट बेस पर बनी पत्तियों की डिजाइन वाली जूतियों डिफरेंट लुक देती हैं। इन्हें शादी-पार्टी पहना जा सकता है।