Hindi

Comfortable+स्टाइल, पहनें ये 7 सिम्पल चप्पल, पूरा मोहल्ला होगा क्रेजी

Hindi

सबसे कम्फर्टेबल सिम्पल चप्पल

पैरों को आराम मिले इसके लिए मार्केट में सिम्पल चप्पलें भी मिल रही हैं। दिखने में स्टाइलिश इन सिम्पल चप्पलों की डिमांड इन दिनों काफी है। ये 150-200 रुपए में शॉप्स पर मिल रही हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

1. कलरफुल सिम्पल चप्पल

मार्केट में सिम्पल चप्पल कई डिजाइन्स में मिल रही हैं। कलरफुल नायलॉन के धागों से तैयार स्ट्रैप पैरों के लिए काफी कम्फर्टेबल है। इस तरह की चप्पल रोजमर्रा में यूज की जा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

2. प्रिंटेड सिम्पल चप्पल

यंग गर्ल में प्रिंटेड सिम्पल चप्पलों का क्रेज हैं। जिक जैक डिजाइन की प्रिंट बनी इन चप्पलों को भी खूब पसंद किया जा रहा है। इन्हें गर्ल्स कॉलेज में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

3. कशीदाकारी सिम्पल चप्पल

कशीदाकारी की हुई सिम्पल चप्पल भी खूब ट्रेंड में हैं। अलग-अलग रंगों के रेशम के धागों से की कढ़ाई वाली ये चप्पल सोबर लुक देती हैं। इन्हें ऑफिस में कैरी किया जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

4. मोतियों वाली सिम्पल चप्पल

बारियों मोतियों से सजी सिम्पल चप्पलें सबसे ज्यादा डिमांड में हैं। इनमें कई रंगों के बारीक मोतियों से चौकोर डिजाइन बनाई गई हैं। लुक वाइज ये चप्पलें काफी शानदार दिखती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5. क्वाइन वाली सिम्पल चप्पल

गोल्डन क्वाइन लगी चप्पलों को वर्किंग वुमन्स काफी पसंद कर रही हैं। इन चप्पलों में छोटे-छोटे क्वाइन के साथ रंग-बिरंगे रेशम के धागे भी लगे हैं। इन्हें साड़ी-सूट संग पहना जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

6. सितारों वाली सिम्पल चप्पल

सितारों जड़ी सिम्पल चप्पलें भी काफी अच्छा लुक देती हैं। इसमें सितारों के साथ पिंक मोती और रेशम के धागों के साथ वर्क किया हुआ है। इन्हें पार्टीज में स्टाइल किया जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

7. सफेद मोती वाली सिम्पल चप्पल

बड़े सफेद मोती लगी सिम्पल चप्पलें भी डिमांड में हैं। इसमें बड़े-छोटे सफेद मोती के साथ कई दूसरे रंगों के बारीक मोती भी लगे हैं। चप्पल पर मोतियों से बने फूल जंच रहे हैं।

Image credits: pinterest

30 की बेटी की लगेंगी कूल मॉम, पहनें भाग्यश्री सी 8 साड़ी

स्टाइल में नंबर 1 ! शिवरात्रि पर नई नवेली बहू को गिफ्ट करें 5 पायल

नातिन को दें 2 ग्राम Gold Top, सस्ते में जमाएं महंगा Impression

नटखट औ क्यूट बच्ची के लिए मॉडर्न और यूनिक नाम, देखें लिस्ट