स्टाइल में नंबर 1 ! शिवरात्रि पर नई नवेली बहू को गिफ्ट करें 5 पायल
Other Lifestyle Feb 22 2025
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
मोती डिजाइन
मोती की पायल आज कल काफी ट्रेंड में है। यह दिखने में काफी स्टाइलिश के साथ-साथ क्लासी लग रही है। इसे आप ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
घुंघरू डिजाइन
घुंघरू वाली पायल पैरों पर बहुत अच्छी लगती है। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह पैरों पर चुभती नहीं है। ऐसी डिजाइनर पायल को आप अपनी नजदीकी मार्केट से खरीद सकते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
पैर फूल डिजाइन
पैर फूल पैरों पर महारानी जैसी खूबसूरत दिखती है। ऐसी पायल नई नवेली दुल्हनों के पैरों पर खूब जचती हैं। यह आपको 500-1000 रुपए की रेंज में मिल जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
कड़ा डिजाइन
पायल में कड़ा स्टाइल वाली डिजाइन काफी खूबसूरत लगती है। पहले यह सिर्फ राजस्थान में पहनी जाती थी। हालांकि, अब इसे सभी लोग पहनते हैं। इसे आप 1000 रुपए की रेंज में खरीद सकते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
ईविल आई डिजाइन
ईविल आई पायल दिखने में काफी यूनिक और सिंपल होती हैं। यह कंफर्टेबल होती है। इस वजह से यह लोगों की फेवरेट है। इसे आप कम रेंज में भी खरीद सकते हैं।