Hindi

Double Blouse पर मर मिटेंगे पियाजी, लगाएंगे नजर का काला टीका

Hindi

यू-नेक एंब्रायडरी डबल ब्लाउज

आप अपने पार्टी वियर ब्लाउज को अट्रैक्टिव बनाने के लिए ऐसा डबल नेकलाइन वाला यू-नेक एंब्रायडरी ब्लाउज तैयार करा सकती हैं। इस तरह के नेकलाइन वाले ब्लाउज हमेशा गॉर्जियस लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डबल डोरी थ्रेड वर्क ब्लाउज

रवीना टंडन का ये डबल डोरी थ्रेड वर्क ब्लाउज कमाल का लग रहा है। इसमें अंडर कट स्लीव और ऊपर एक फुली स्लीव कोटी डिजाइन में बनाई गई है। इससे स्टाइलिश और स्टनिंग लुक मिलेगा।

Image credits: instagram
Hindi

बूटी वर्क जरी एंब्रायडरी ब्लाउज

इस डबल ब्लाउज में कटआउट और हुक लगाया गया है। ऐसे ट्रेडिशनल बूटी वर्क जरी एंब्रायडरी ब्लाउज हर मौके पर पहनने के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हैं। इससे ब्लाउज बहुत अच्छा लगेगा।

Image credits: social media
Hindi

प्रिंटेड एंड प्लेन स्टाइल डबल ब्लाउज

इस तरह के प्रिंटेड एंड प्लेन स्टाइल डबल ब्लाउज में आप फुल स्लीव्स के साथ-साथ पफ स्लीव्स डिजाइन को बनवा सकती हैं। इस तरह के पैटर्न आजकल खूब ट्रेंड में हैं। 

Image credits: social media
Hindi

कीहोल स्टाइल डबल ब्लाउज

आप अपने ब्लाउज में कीहोल नेकलाइन के साथ ऐसा डबल ब्लाउज भी डिजाइन करा सकती हैं। इससे आपका ब्लाउज अच्छा लगेगा। जब आप इसपर साड़ी पहनेंगी तो लुक स्टनिंग लगेगा।

Image credits: social media

सिर्फ जींस ही क्यों? इन 6 आउटफिट्स के साथ Crop Top लगेगा और भी क्लासी

गर्म हवाओं को कहें Bye-Bye, Strap Western Outfit पहन दिखें सबसे Cool

महाशिवरात्रि पर पहनें Bhagyashree सी जूलरी, बढ़ जाएगी साड़ी की शान

नई बहू के पैरों की छमछम ऑफिस में नहीं करेगी डिस्ट्रेक्ट! चुनें 6 पायल