अगर आप भाई की शादी में लहंगा कैरी कर रही है और ब्लाउज को लेकर कन्फ्यूज है, तो शक्ति जैसा सब्यासाची स्टाइल स्लीवलेस ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसमें फ्रंट से लेकर बैक तक ढोरी लगवाएं।
लहंगे पर इस तरीके का कट वर्क किया हुआ डीप नेक ब्लाउज भी बहुत खूबसूरत लुक आपको दे सकता है। इस हैवी ब्लाउज के साथ शक्ति ने लाइटवेट चुन्नी कैरी की है और छोटा सा नेकलेस पहना है।
लहंगे पर इस तरह का डबल लेयर ब्लाउज भी आप पहन सकती हैं। जिसमें अंदर प्रिंटेड ब्रालेट ब्लाउज शक्ति ने पहना और इसके ऊपर एक जैकेट टाइप का प्लेन ब्लाउज कैरी किया है।
प्रिंटेड साड़ी पर फ्लोरल प्रिंट पफ फुल स्लीव्स ब्लाउज भी आपको बहुत रॉयल लुक देगा। इसे बंद गले का बनवाए और चाहे तो पीछे से बैकलेस करवाएं।
सिंपल से लहंगे पर आप इस तरीके का मिरर वर्क किया हुआ स्लीवलेस वी नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। ये यंग गर्ल्स के ऊपर बहुत ही खूबसूरत लगेगा।
साड़ी पर एकदम स्टनिंग और ग्लैमरस लुक पाने के लिए आप इस तरीके का डीप हॉल्टर नेक ब्लाउज पहन सकती हैं।
किसी भी साड़ी या सूट पर इस तरीके का इनवर्टेड कट फुल स्लीव्स ब्लाउज भी बहुत खूबसूरत लगेगा। इसमें कमर के पास से वी कट दिया रहता है।
किसी भी नेट, शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी पर स्टनिंग लुक अपनाने के लिए आप इस तरीके का ब्रॉड नेक सीक्वेंस ब्लाउज पहन सकती हैं। इसके साथ हैवी नेकलेस पहन कर अपने लुक को पूरा करें।
गुजराती या बांधनी प्रिंट ड्रेस इन दिनों खूब चलन में है। ऐसे में अगर आप बांधनी प्रिंट लहंगा पहन रही है, तो इसके साथ बंधेज का स्लीवलेस ब्लाउज कैरी करके एकदम सरस लुक पाएं।