ससुर और दूल्हा देंगे कांटे की टक्कर! चुनें ऐसे 7 लेटेस्ट कुर्ते और सूट
Other Lifestyle Feb 21 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
जैकेट के साथ ड्रेप्ड कुर्ता सेट
ड्रेप्ड कुर्ता अपने एसिमेट्रिक डिजाइन के लिए काफी ट्रेंड में है। यह कॉम्बिनेशन आपको ट्रेंडी के साथ-साथ रॉयल लुक भी देगा। वहीं ऊपर अगर अलग एंब्रायडरी हो तो क्या ही कहनें।
Image credits: instagram
Hindi
बनारसी स्टाइल प्रिंटेड जैकेट विद अंगरखा
बनारसी प्रिंट स्टाइल वाली लॉन्ग जैकेट के साथ आप अंदर फ्लोरलेंथ अंगरखा पहन सकते ैहैं, जो देखने में बेहद क्लासी लगेगा। ऐसे आउटफिट आपकी पार्टी की जान बना सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्क ब्लेंड पैंट सूट
सिल्क ब्लेंड पैंट सूट हर फंक्शन की जान होता है। पुरुषों को अक्सर इस तरह के सूट ही पसंद आते हैं और वह ऑफिस से लेकर किसी भी पार्टी में ऐसे ही कपड़े पहनना पसंद करते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्लिम फिट लॉन्ग कुर्ता विद ओवरकोट
अगर आपकी हाइट लंबी है, तो आप पर प्रिंटेड स्लिम फिट लॉन्ग कुर्ता काफी अच्छा लगेगा। ऐसे कुर्ते जींस के साथ भी काफी अच्छे लगते हैं। स्टाइल बढ़ाने के लिए ओवरकोट वियर करें।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्क मेड कुर्ता-पजामा
कुछ हटकर आजमाना है तो सुनील के इस सिल्क मेड कुर्ता-पजामा लुक को देखें। सिल्क पूरी महफिल में आपको लाइमलाइट दिला सकते हैं। साथ ही ये रॉयल लुक भी देंगे।
Image credits: instagram
Hindi
इंट्रीकेट एंब्रायडरी पैंट सूट
आजकल मार्केट में आपको कई तरह के नए डिजाइंस में इंट्रीकेट एंब्रायडरी वाले पैंट सूट मिल जाएंगे। इनके फैब्रिक भी काफी सॉफ्ट होते हैं, जिसे आप काफी समय तक कैरी करके रख सकते है।
Image credits: instagram
Hindi
चिकनकारी आइवरी शेड कुर्ता-पजामा
शादी-पार्टी में जाने वाले हैं तो चिकनकारी आइवरी शेड कुर्ता-पजामा ट्राई कर सकते है। ये देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं और इन्हें आप चूड़ीदार व जींस के साथ पहन सकते हैं।