Hindi

जीरो फिगर और पतली कमर! पहनें Vrushika Mehta से 8 ट्रेंडी ट्रेडिशनल

Hindi

सिल्क साड़ी चॉइस

स्टेटमेंट लुक पाने के लिए आप एवरग्रीन फैशन में रहने वाली सिल्क साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए कांजीवरम साड़ी बेस्ट रहेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि यह देखने में काफी रॉयल नजर आती है।

Image credits: instagram
Hindi

अनारकली स्टाइल सूट

ट्रेडिशनल और एथनिक की बात करें और अनारकली का जिक्र ना हो ऐसा भला कैसे हो सकता है। आप अपनी चॉइस में अनारकली सूट बनवा सकती हैं या फिर किसी साड़ी से इसे रीक्रिएट कराएं।

Image credits: instagram
Hindi

जरी वर्क बॉर्डर लहंगा

अगर आप फेस्टिव सीजन के लुक को हैवी बनाना चाहती हैं तो जरी वर्क बॉर्डर लहंगा देखें। इसमें कढ़ाई वर्क वाले कई पैटर्न आपको मिल जाएंगे। इसके साथ हैवी इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्यूजन स्टाइल वियर

अगर आप साड़ी, लहंगा या सूट से बोर हो गए हैं तो इस फेस्टिव सीजन फ्यूजन वियर को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह में आपको सूट लहंगा या इंडो-वेस्टर्न साड़ी में ऑप्शन मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

रेडी टू वियर स्टाइल साड़ी

अगर साड़ी बांधने के झंझट से बचना है तो आप एक्ट्रेस की तरह ऐसी रेडी टू वियर में आने वाली कई स्टाइलिश साड़ियां चुन सकती हैं। ये पहनने में बहुत हॉट लगती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी साड़ी स्टाइल

इन सबके अलावा आजकल फिर से बनारसी साड़ी स्टाइल को भी काफी पसंद किया जाने लगा है। इसके साथ आप पेप्लम स्टाइल टॉप को स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा स्टाइल साड़ी

लाइट वेट स्टाइल में जाना है तो आप इस तरह की ऑर्गेंजा स्टाइल साड़ी को भी ऑप्शन में रख सकती हैं। ये ईजी टू वियर होती हैं और शाही लुक देती हैं।

Image credits: instagram

सिर्फ Cardio से ऐसे कम करें 5-7 किलो वजन, जानें सही तरीका

जीजी की शादी में लगना है हटकर? तो शिल्पा की अलमारी से चुराएं 7 Idea

फ्लोरल प्रिंट में जचती हैं राधिका मर्चेंट, साड़ी से ड्रेस करें Copy

भोले को भूल से भी ना चढ़ाएं ये फूल, Shivratri 2024 पड़ जाएगी भारी!