जीजी की शादी में लगना है हटकर? तो शिल्पा की अलमारी से चुराएं 7 Idea
Other Lifestyle Feb 20 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
नेट एंब्रायडरी स्टाइल साड़ी
इस तरह की साड़ी लाइवेट होने की वजह से कम्फर्टेबल और स्टाइलिश होती है। शादी जैसे फंक्शन के लिए आप शिल्पा के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इसपर बेल्ट भी लगा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
जरी वर्क मस्टर्ड साड़ी
जरी वर्क साड़ी पिछले कुछ समय से ट्रेंड में है। ऐसे में शिल्पा शेट्टी की इस मस्टर्ड कलर साड़ी से आप मोटिवेशन ले सकती हैं। उनकी ये साड़ी हर लड़की का स्टाइलिश बढ़ा देगी।
Image credits: instagram
Hindi
लहरिया स्टाइल साड़ी
इस तरह की साड़ी काॅकटेल पार्टी और रिसेप्शन जैसे फंक्शन पर पहनी जा सकती है। शिल्पा के ये साड़ी डुअल शेड में लहरिया पैटर्न में है। आप फंक्शन के अकोर्डिंग साड़ी का कलर चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
वेस्टर्न रेडी टू वियर साड़ी
शिल्पा शेट्टी की ये साड़ी वेस्टर्न आउटफिट्स को भी टक्कर दे सकती है। उन्होंने साड़ी के साथ क्रॉप टॉप स्टाइल वाला बलून स्लीव ब्लाउज पहना हैं जो काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
हाई स्लिट कस्टमाइज साड़ी
शिल्पा ने इस सीक्विन स्टाइल साड़ी के साथ बिल्कुल लाइट मेकअप और सिंपल खुले बालों वाला हेयर स्टाइल किया है। इस तरह का स्टाइलिश लुक पार्टीज के लिए परफेक्ट रहता है।
Image credits: instagram
Hindi
मल्टी कलर बॉर्डर फ्रिल साड़ी
शिल्पा की इस प्लेन ब्लू साड़ी पर मल्टी कलर का फ्रिल बॉर्डर है। इसके साथ आप कई कलर के कंट्रास्ट ब्लाउज वियर कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
जैकेट स्टाइल स्टिच्ड साड़ी
शिल्पा येलो कलर की साड़ी में किसी अप्सरा जैसी दिख रही हैं। उन्होंने साड़ी के साथ सेम ब्लाउज और जैकेट पहनी है जो उनके लुक में चार चांद लगा रही है।