Hindi

जीजी की शादी में लगना है हटकर? तो शिल्पा की अलमारी से चुराएं 7 Idea

Hindi

नेट एंब्रायडरी स्टाइल साड़ी

इस तरह की साड़ी लाइवेट होने की वजह से कम्फर्टेबल और स्टाइलिश होती है। शादी जैसे फंक्शन के लिए आप शिल्पा के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इसपर बेल्ट भी लगा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जरी वर्क मस्टर्ड साड़ी

जरी वर्क साड़ी पिछले कुछ समय से ट्रेंड में है। ऐसे में शिल्पा शेट्टी की इस मस्टर्ड कलर साड़ी से आप मोटिवेशन ले सकती हैं। उनकी ये साड़ी हर लड़की का स्टाइलिश बढ़ा देगी। 

Image credits: instagram
Hindi

लहरिया स्टाइल साड़ी

इस तरह की साड़ी काॅकटेल पार्टी और रिसेप्शन जैसे फंक्शन पर पहनी जा सकती है। शिल्पा के ये साड़ी डुअल शेड में लहरिया पैटर्न में है। आप फंक्शन के अकोर्डिंग साड़ी का कलर चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वेस्टर्न रेडी टू वियर साड़ी

शिल्पा शेट्टी की ये साड़ी वेस्टर्न आउटफिट्स को भी टक्कर दे सकती है। उन्होंने साड़ी के साथ क्रॉप टॉप स्टाइल वाला बलून स्लीव ब्लाउज पहना हैं जो काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

हाई स्लिट कस्टमाइज साड़ी

शिल्पा ने इस सीक्विन स्टाइल साड़ी के साथ बिल्कुल लाइट मेकअप और सिंपल खुले बालों वाला हेयर स्टाइल किया है। इस तरह का स्टाइलिश लुक पार्टीज के लिए परफेक्ट रहता है। 

Image credits: instagram
Hindi

मल्टी कलर बॉर्डर फ्रिल साड़ी

शिल्पा की इस प्लेन ब्लू साड़ी पर मल्टी कलर का फ्रिल बॉर्डर है। इसके साथ आप कई कलर के कंट्रास्ट ब्लाउज वियर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

जैकेट स्टाइल स्टिच्ड साड़ी

शिल्पा येलो कलर की साड़ी में किसी अप्सरा जैसी दिख रही हैं। उन्होंने साड़ी के साथ सेम ब्लाउज और जैकेट पहनी है जो उनके लुक में चार चांद लगा रही है। 

Image credits: instagram

फ्लोरल प्रिंट में जचती हैं राधिका मर्चेंट, साड़ी से ड्रेस करें Copy

भोले को भूल से भी ना चढ़ाएं ये फूल, Shivratri 2024 पड़ जाएगी भारी!

शिवरात्रि पर महादेव को चढ़ा दी ये पांच चीजें तो भोलेनाथ होंगे प्रसन्न

पतले बालों को देगा हैवी लुक, रकुल प्रीत सिंह की ये 8 हेयर स्टाइल