Hindi

पतले बालों को देगा हैवी लुक, रकुल प्रीत सिंह की ये 8 हेयर स्टाइल

Hindi

दुल्हन बनने वाली हैं रकुल प्रीत सिंह

बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह गोवा में सात फेरे लेने जा रही हैं। जैकी भगनानी के साथ 21 फरवरी को वो शादी करने जा रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

रकुल प्रीत सिंह के यूनिक हेयरस्टाइल

रकुल प्रीत सिंह ज्यादातर अपने बालों को खुला रखना पसंद करती हैं। लेकिन वो हाई बन के साथ लट निकालती वेस्टर्न ड्रेस पर नजर आती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

चोटी को देती हैं ट्विस्ट

ब्लैक कलर के ड्रेस के साथ रकुल प्रीत सिंह ने बन विद चोटी किया है। ऊपर बन  बनाते हुए बालों को ट्विस्ट करते हुए बांधा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

चोटी बन

रकुल प्रीत सिंह ने बालों की चोटी बांधते हुए बन लुक दिया है। बालों को उन्होंने चिपकर बांधा है। साड़ी या फिर वेस्टर्न आउटफिट के साथ इस तरह का हेयरस्टाइल सुंदर लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

हाई बन लुक

सीक्वेंस शर्ट-पैंट के साथ रकुल ने अपने बालों को हाई बन लुक दिया है। डायमंड की ईयरिंग्स को फ्लॉन्ट कर रही हैं। अगर ज्वेलरी और ड्रेस पर फोकस करना है तो इस तरह की स्टाइलिंग चुनें।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रेंच चोटी

रकुल ने आगे के पार्ट में फ्रेंट चोटी बनाते हुए पीछे बालों को खुला छोड़ा है। यंग गर्ल इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।वे

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट हेयर वेव्स लुक

अगर बाल छोटे हैं तो स्ट्रेट करने की बजाय उसे वेव्स लुक दें। ज्यादातर एक्ट्रेस इस लुक को अपनाती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

हाई बन

रकुल प्रीत सिहं हाई बन लुक में खूबसूरत लग रही है। साड़ी के साथ आप भी इस तरह के हेयरस्टाइल को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

चांद बन जमीं पर उतरेगी बहन, गिफ्ट करें ईशा अंबानी सी 10 एथनिक ड्रेस

ससुराल में होगा मान, सास-ननद और जेठानी के लिए ले जाएं 8 डिजाइनर साड़ी

Missing day पर अपने पार्टनर को भेजें ये यादों से भरे मैसेज और फोटो

विदेश के इन 5 जगहों पर शिवा का बजता 'डंका', महाशिवरात्री पर करें दर्शन