पीकॉक ब्लू जॉर्जेट साड़ी हर किसी पर खूबसूरत लगता है।इस साड़ी की कीमत 3 हजार के आसपास है। लेकिन ऑनलाइन साइट पर इस पर डिस्काउंट मिल रहा है।
Image credits: @thekoski / Instagram
Hindi
रानी पिंक सेमी क्रेप डिजाइनर साड़ी
शादी के बाद अपने ससुराल जाने वाली हैं तो अपनी ननद के लिए वाइन सेमी क्रेप साड़ी ले जा सकती हैं। इसकी कीमत भी 3 हजार के आसपास है। लेकिन ऑनलाइन साइट पर बाइ टू गेट वन फ्री मिल रहा है।
Image credits: @thekoski / Instagram
Hindi
येलो साटन साड़ी
येलो कलर की साटन साड़ी 3 हजार के आसपास ऑनलाइन साइट पर मिल जाएगी। हालांकि इस पर भी हैवी डिस्काउंट चल रहा है। अपनी जेठानी या देवरानी के लिए इस तरह की साड़ी ले सकती हैं।
Image credits: @thekoski / Instagram
Hindi
पिंक फ्लोरल प्रिटेंड क्रेप साड़ी
पिंक कलर के फ्लोरल प्रिटेंड क्रेप साड़ी पहनने के बाद खूबसूरत लगता है। अपनी ननद के लिए आप इस तरह की साड़ी खरीद सकती हैं। उनका प्यार आपको खूब मिलने वाला है।
Image credits: @thekoski / Instagram
Hindi
बोटल ग्रीन सीक्वेंस जॉर्जेट साड़ी
बोटल ग्रीन सीक्वेंस साड़ी इन दिनों ट्रेंड में है। आप इस तरह की डिजाइनर साड़ी भी खरीद कर ससुराल में ले जा सकती हैं।
Image credits: @thekoski / Instagram
Hindi
लीफ ग्रीन स्टोन वर्क साड़ी
स्टोन वर्क साटन साड़ी पहनने के बाद पर्सनालिटी में एक अलग ही निखार आता है। इस तरह की साड़ी आपको 4-5 हजार के बीच में आ जाएगी।
Image credits: @thekoski / Instagram
Hindi
जरी वर्क साड़ी
ससुराल में सास को खुश करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। इसलिए उन्हें जरी वर्क से सजा सिल्क साड़ी गिफ्ट में दे सकती हैं। 5 हजार से कम कीमत में इस साड़ी को आप खरीद सकती हैं।