Hindi

ढीले-ढाले सूट में आप दिखेंगी बवाल, स्टाइल करें 9 पाकिस्तानी सलवार कमीज

Hindi

थ्रेड एम्ब्रॉएडरी कुर्ती-पैंट

ब्लैक कलर का सूट रीगल लुक दे रहा है। इसका कुर्ता थ्रेड एम्ब्रॉएडरी वाला है, जिस पर कंट्रास्ट कलर से एम्ब्रॉएडरी की हुई है। स्लीव्स शीयर फैब्रिक से बने हैं और आगे की ओर फ्लेयर है।

Image credits: our own
Hindi

खूबसूरत लेस वर्क प्लाजो सेट

अगर आप कॉटन या लिनन फैब्रिक में सूट बनवाना चाह रही हैं, तो इस पैटर्न को जरूर देखें। कुर्ता के फ्रन्ट और बाजू पर खूबसूरत लेस वर्क है। वहीं इसका प्लाजो भी मैचिंग वर्क का है।

Image credits: instagram
Hindi

पेस्टल शेड पैंट सूट

पेस्टल कलर बहुत पसंद है तो यह सूट उस लिहाज से सही है। खासकर इसके पैंट में लगी एंब्रायडरी खूबसूरती को बढ़ा रही है। संग में शीयर दुपट्टा परफेक्ट है।

Image credits: our own
Hindi

ब्लैक कुर्ता विद ब्रोकेड प्लाजो

अगर आप एकदम हटके कुछ बनवाना चाहती हैं, तो यह सूट डिजाइन परफेक्ट है। यह ब्लैक कुर्ता है, जिसके साथ मैचिंग प्लाजो है, इसके नीचे ब्रोकेड पैच लगा है।

Image credits: instagram
Hindi

गोटापट्टी प्लाजो सूट

पिंक परफेक्ट फेस्टिव कलर है, जिसे जब गोल्डन कलर से मैच कराया जाता है तो यह निखर जाता है। यह सूट कुछ ऐसा ही है, जिसके कुर्ता पर गोल्डन बूटी वर्क है और नीचे की ओर गोटापट्टी वर्क है। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट स्टाइल स्ट्रैट सूट

इस पाकिस्तानी स्ट्रैट सूट सेट को देखें। लाइट रेड कलर में फ्लोरल प्रिन्ट वाला ये सूट बहुत खूबसूरत दिख रहा है। इसके साथ मैचिंग दुपट्टा इसकी खूबसूरती इन्हैन्स कर रहा है।

Image credits: our own
Hindi

डबल शेडेड पिंक अनारकली

अनारकली लुक को खूबसूरत बना देता है और यह पाकिस्तानी सूट इसका प्रूफ है। इस लाइट पिंक अनारकली पर इंट्रीकेट एंब्रायडरी की गई है, जिससे यह और सुन्दर दिख रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

इंट्रीकेट बॉर्डर ग्रीन सूट

इस सूट की नेकलाइन और बाजू पर शानदार इंट्रीकेट बॉर्डर बना हुआ है। प्लाजो के बॉर्डर पर गोल्डन लेस लगने से इसकी खूबसूरती बढ़ गई है। इसके साथ कंट्रास्ट दुपट्टा बवाल लग रहा है।

Image credits: instagram

नवेली दुल्हन पर नहीं हटेगी नजर! Sonarika के 7 ब्लाउज से लें Idea

मुरझाने से भी डरेंगे Plants! कैसे बिना खाद के रहेंगे हमेशा हरे भरे?

फैशनेबल मॉम! रुबीना या देबिना किसकी च्वाइस A-वन और किसकी बकवास

नीता अंबानी Vs बहू-बेटी, डिजाइनर ने बनाएं 4 लहंगे पर कौनसा सबसे सुंदर?