ब्लैक कलर का सूट रीगल लुक दे रहा है। इसका कुर्ता थ्रेड एम्ब्रॉएडरी वाला है, जिस पर कंट्रास्ट कलर से एम्ब्रॉएडरी की हुई है। स्लीव्स शीयर फैब्रिक से बने हैं और आगे की ओर फ्लेयर है।
अगर आप कॉटन या लिनन फैब्रिक में सूट बनवाना चाह रही हैं, तो इस पैटर्न को जरूर देखें। कुर्ता के फ्रन्ट और बाजू पर खूबसूरत लेस वर्क है। वहीं इसका प्लाजो भी मैचिंग वर्क का है।
पेस्टल कलर बहुत पसंद है तो यह सूट उस लिहाज से सही है। खासकर इसके पैंट में लगी एंब्रायडरी खूबसूरती को बढ़ा रही है। संग में शीयर दुपट्टा परफेक्ट है।
अगर आप एकदम हटके कुछ बनवाना चाहती हैं, तो यह सूट डिजाइन परफेक्ट है। यह ब्लैक कुर्ता है, जिसके साथ मैचिंग प्लाजो है, इसके नीचे ब्रोकेड पैच लगा है।
पिंक परफेक्ट फेस्टिव कलर है, जिसे जब गोल्डन कलर से मैच कराया जाता है तो यह निखर जाता है। यह सूट कुछ ऐसा ही है, जिसके कुर्ता पर गोल्डन बूटी वर्क है और नीचे की ओर गोटापट्टी वर्क है।
इस पाकिस्तानी स्ट्रैट सूट सेट को देखें। लाइट रेड कलर में फ्लोरल प्रिन्ट वाला ये सूट बहुत खूबसूरत दिख रहा है। इसके साथ मैचिंग दुपट्टा इसकी खूबसूरती इन्हैन्स कर रहा है।
अनारकली लुक को खूबसूरत बना देता है और यह पाकिस्तानी सूट इसका प्रूफ है। इस लाइट पिंक अनारकली पर इंट्रीकेट एंब्रायडरी की गई है, जिससे यह और सुन्दर दिख रहा है।
इस सूट की नेकलाइन और बाजू पर शानदार इंट्रीकेट बॉर्डर बना हुआ है। प्लाजो के बॉर्डर पर गोल्डन लेस लगने से इसकी खूबसूरती बढ़ गई है। इसके साथ कंट्रास्ट दुपट्टा बवाल लग रहा है।