Hindi

नवेली दुल्हन पर नहीं हटेगी नजर! Sonarika के 7 ब्लाउज से लें Idea

Hindi

U-नेक फुल स्लीव ब्लाउज

लुक में बोल्डनेस ऐड करने के लिए आप U-नेक वाला फुल स्लीव ब्लाउज का ये डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं। साड़ी और लहंगा दोनों में ये खूबसूरत दिखेगा।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर डिजाइन

पार्टी लुक के लिए आप ऑफ शोल्डर डिजाइन के ऐसे ब्लाउज को ले सकती हैं। यह ब्लाउज आपको कुछ हटके लुक देगा। इसे पहनकर आप बहुत ही मॉडर्न और स्टाइलिश लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

ब्राइडल ब्लाउज डिजाइन

गोल्डन कलर का यह ब्राइडल ब्लाउज आपके डिजाइनर स्टाइलिश ब्लाउज की खोज को पूरा कर सकता है। इसके फ्रंट में खूबसूरत-सी प्लंजिंग नेकलाइन कराएं। गोल्डन+गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वर्क शानदार है।

Image credits: instagam
Hindi

बनारसी स्टाइल डिजाइन ब्लाउज

सिंपल और सोबर लुक के लिए ये बनारसी स्टाइल ब्लाउज बेस्ट रहेगा। इसे पहनकर आप भी बनारसी साड़ी के साथ कमाल दिख सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्लीवलेस स्टाइल ब्लाउज डिजाइन

ब्लैक कलर के सभी आउटफिट में स्लीवलेस स्टाइल ब्लाउज डिजाइन ग्लैमरस टच देते हैं और आसानी से हर कपड़े के साथ मैच हो जाते हैं। स्लीवलेस पैटर्न का यह बेहद खूबसूरत सा ब्लाउज पीस है।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रांसपैरेंट स्टाइल ब्लाउज डिजाइन

अगर आप हैवी डिजाइन वाला ब्लाउज लेना चाहती हैं, तो इस ट्रांसपैरेंट स्टाइल ब्लाउज डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इस ब्लाउज को हाई क्वालिटी मटेरियल और फैब्रिक से तैयार करा सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बंदगला स्टाइल ब्लाउज डिजाइन

कुछ यूनिक ट्राई करना है, तो सोनारिका के इस ब्लाउज से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। इसे स्टाइल करके आप सबसे अलग दिखेंगी।

Image credits: instagram

मुरझाने से भी डरेंगे Plants! कैसे बिना खाद के रहेंगे हमेशा हरे भरे?

फैशनेबल मॉम! रुबीना या देबिना किसकी च्वाइस A-वन और किसकी बकवास

नीता अंबानी Vs बहू-बेटी, डिजाइनर ने बनाएं 4 लहंगे पर कौनसा सबसे सुंदर?

बच्चे करेंगे फुल ऑन एंजॉय, उन्हें ले जाएं ये 7 बेस्ट एम्यूजमेंट पार्क