Hindi

फैशनेबल मॉम! रुबीना या देबिना किसकी च्वाइस A-वन और किसकी बकवास

Hindi

साड़ी में कमाल लगती है रुबीना

जुड़वा बच्चियों की मम्मी रुबीना दिलैक बहुत जल्द अपना वेट लॉस कर लीं। आए दिन वो अपना न्यू लुक इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं। साड़ी में वो कमाल लगती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

देबिना का देसी लुक

देबिना बनर्जी भी दो बच्चियों की मम्मी है। हालांकि अभी तक वो अपना पहले वाला फिगर नहीं पा सकती है। लेकिन साड़ी में वो भी हसीन लगती हैं। उनका यह ट्रेडिनशनल लुक खूबसूरत है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड गाउन में देबिना

रेड डीप नेक गाउन में देबिना कहीं से नहीं लग रही है कि वो कुछ महीने मां बनी हैं। उनका यह लुक यंग गर्ल के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू लॉन्ग ड्रेस में देबिना

देबिना ब्लू रफल ड्रेस में अच्छी लग रही हैं। हालांकि उनका यह ड्रेस उनके फिगर पर उतना जंच नहीं रहा है। लेकिन स्लिम फिगर वाली लड़कियों पर ये ड्रेस आउट स्टैंडिंग लगेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्यूज साड़ी लुक

कर्ली हेयर और सीक्वेंस ब्लाउज के साथ रुबीना ने येलो साड़ी पहना है। साड़ी को उन्होंने स्लीट कट लुक दिया है। वाकई वो इस लुक में काफी स्टालिश लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

देबिना का परी लुक

व्हाइट गाउन में देबिना किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। लॉन्ग गाउन के साथ उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है। वाकई वो किसी यंग गर्ल से कम न हीं लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रुबीना का स्टालिश लुक

शॉर्ट के साथ ब्लू टॉप और ऊपर से ब्लेजर..वाकई दो बच्ची की मम्मी की स्टाइलिश लुक देखकर कोई भी दिल हार बैठे। आपका क्या ख्याल है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक शिमरी अनारकली ड्रेस में देबिना

देबिना अनारकली ड्रेस में कमाल की लग रही हैं। ब्लैक शिमरी अनारकली ड्रेस के साथ उन्होंने हैवी नेकलेस जोड़ा है जो उन्हें स्टालिश बना रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

देबिना का बिकिनी लुक

वाकई रुबीना का यह लुक कातिलाना है। हाल ही में एक्ट्रेस ने बिकिनी में इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की।ब्लैक बिकिनी, शरग और चश्मा उन्हें फैशनिस्टा बना रही है।

Image credits: Instagram

नीता अंबानी Vs बहू-बेटी, डिजाइनर ने बनाएं 4 लहंगे पर कौनसा सबसे सुंदर?

बच्चे करेंगे फुल ऑन एंजॉय, उन्हें ले जाएं ये 7 बेस्ट एम्यूजमेंट पार्क

कल्कि धाम वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम के पास है कितनी संपत्ति

करीना-आलिया की लाखों सी सब्यासाची ड्रेस का हजार में करें रीक्रिएट