आचार्य प्रमोद कृष्णम कल्कि धाम बनवा रहे हैं। वो मंदिर के ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं। कल्कि अवतार से पहले वो यूपी के संभल में एक विशाल मंदिर बनवा रहे हैं।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी से मंदिर का शिलान्यास कराया। सोमवार को इस पावन मौके पर सीएम योगी भी मौजूद थे।
आचार्य प्रमोद कृष्णम धार्मिक व्यक्ति होने के साथ-साथ राजनेता भी हैं। 2014 में संभल से और 2019 में लखनऊ से लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन जीत हासिल नहीं कर सके।
आचार्य प्रमोद कृष्णम की नजदिकियां पीएम नरेंद्र मोदी से बढ़ गई है। पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने को लेकर कांग्रेस ने उन्हें निष्कासित कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कृष्णम को राइफल और पिस्टल का शौक है। उनके पास लग्जरी गाड़ी भी है जिसे वो खुद भी ड्राइव करते हैं।
इलेक्शन कमीशन को जो संपत्ति का ब्यौरा दिया गया है उसके मुताबिक वो करोड़ों की संपत्ति के मालिक है। उनके पास 4 करोड़ 97 लाख 65,383 रुपये की संपत्ति है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम हेल्दी लाइफ जीते हैं। 59 की उम्र में भी काफी फिट हैं। योगा और हेल्दी डाइट उनके डेली रुटीन में शामिल है।