Hindi

करीना-आलिया की लाखों सी सब्यासाची ड्रेस का हजार में करें रीक्रिएट

Hindi

आलिया भट्ट की वेलवेट साड़ी

आलिया सब्यसाची की ब्लैक वेलवेट साड़ी पहनी हुई नजर आई, जिसमें गोल्डन कलर की बॉर्डर लगी है। इसके साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज पहना और मोतियों की माला पहन कर अपने लुक को पूरा किया।

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट मटेरियल से बनवाए साड़ी

आपको ₹200 से लेकर ₹400 तक आसानी से वेलवेट फैब्रिक मिल जाएगा। आप प्लेन ब्लैक वेलवेट लेकर इस पर गोल्डन कलर की लेस लगवा कर इस तरह की साड़ी डिजाइन कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

करीना की सिजलिंग शिमरी ड्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी हाल ही में सब्यसाची मुखर्जी की सी ग्रीन कलर की शिमरी सीक्वेंस ड्रेस पहनी नजर आई। इसके साथ उन्होंने एक लॉन्ग नेकलेस पहना और बोल्ड मेकअप किया।

Image credits: Instagram
Hindi

करीना की तरह स्टिच करवाएं सीक्वेंस ड्रेस

ऐसा सीक्वेंस मटेरियल आपको मार्केट में आसानी से 500 से ₹700/मीटर में मिल जाएगा। आप इस तरह की डीप नेक स्टेप वाली बैकलेस ड्रेस टेलर से स्टिच करवा कर एकदम करीना जैसा लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

दीपिका की सीक्वेंस साड़ी

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी हाल ही में सब्यसाची मुखर्जी की सिल्वर कलर की सीक्वेंस साड़ी पहनी हुई नजर आई। इसके साथ उन्होंने सेम ब्लाउज कैरी किया और केवल इयररिंग्स पहना।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑनलाइन हजार रुपए में मिल जाएगी दीपिका की साड़ी

ऐसी सीक्वेंस साड़ी आपको ऑनलाइन हजार से ₹1200 में आसानी से मिल जाएगी। आप सेम कलर में साड़ी लेकर इसी से मिलता हुआ स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज स्टिच करवाएं और एकदम दीपिका जैसा लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट पैंट सूट

दीपिका के इस लुक को आप कॉपी कर सकती हैं। वह व्हाइट बेस में ब्लू पत्तियों वाली प्रिंट का जंपसूट पहनी हैं। ऐसे प्रिंट से आप जंपसूट स्टिच करवा के इसे बेल्ट के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

Nita Ambani की लिपस्टिक भी होती है खास,सोने-चांदी में होती है पैकेजिंग

दुल्हनिया रकुलप्रीत की तरह दमक उठेगा चेहरा, रोज सुबह पिएं ये घी कॉफी

सीक्वेंस साड़ी-बैकलेस ब्लाउज, विदेशी जमीं पर दीपिका ने गिराई बिजलियां

24+ की लड़कियों के लिए बेस्ट है, शनाया कपूरी सी 8 लहंगा-साड़ी