Hindi

24+ की लड़कियों के लिए बेस्ट है, शनाया कपूरी सी 8 लहंगा-साड़ी

Hindi

सी ग्रीन शिमरी साड़ी

सी  ग्रीन शिमरी साड़ी में सनाया काफी प्यारी लग रही हैं। उन्होंने इस साड़ी के साथ सिल्वर और ब्लैक कलर का सीक्वेंस ब्लाउज जोड़ा है। झुमका और बिंदी से उन्होंने लुक पूरा किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक सीक्वेंस साड़ी

BFF की शादी के लिए पिंक कलर की सीक्वेंस साड़ी बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। शनाया इस साड़ी में गजब की हसीन लग रही हैं।ट्यूब स्टाइल ब्लाउज और खुले बाल में उन्होंने खुद को संवारा है।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी वर्क लहंगा

लाइट कलर का लहंगा यंग गर्ल पर काफी खूबसूरत लगता है। वी-नेक ब्लाउज के साथ शनाया ने हैवी जरी वर्क वाले लहंगा को पहना है। जो उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस साड़ी

शनाया ज्यादातर सीक्वेंस वर्क साड़ी में नजर आती हैं। इस तरह की साड़ी उनके गोरे रंग पर काफी खिलता है। आप भी इस तरह की साड़ी अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक लहंगा

पिंक कलर के लहंगे पर गोल्डन प्रिंट किया गया है। जो काफी खूबसूरत लुक दे रहा है। शनाया इस लहंगे में संस्कारी लड़की दिख रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर लहंगा

शनाया का यह लहंगा बहुत ही प्यारा है। लाइट कलर के लहंगे पर मल्टीकलर थ्रेड वर्क किए गए हैं। कहीं-कही पर गोटा से इसे सजाया गया है। ब्लाउज डिजाइन को काफी यूनिक है। 

Image credits: Instagram
Hindi

फिशकट लहंगा

गोल्डन कलर के जरी और सीक्वेंस वर्क फिश कट लहंगा में शनाया कयामत ढाह रही हैं। दोस्त की शादी में आप इस तरह का लहंगा पहनकर जा सकती हैं। 

Image credits: Instagram

Summer में रहेगी Cool-Cool बस वॉडरोब में रख लें हिना सी 10 ड्रेस

लड़की चमकने लगेगी बॉलीवुड स्टार की तरह, अगर चुन लीं ऐसी 7 साड़ियां

Esha Deol के 9 सादा सूट में लगेंगी कातिलाना, लोग बोलेंगे- वाह भाभी जी!

ब्लैक साड़ी-गले में पर्ल सेट...आलिया ने बता दिया वहीं हैं रियल ब्यूटी