Hindi

लड़की चमकने लगेगी बॉलीवुड स्टार की तरह, अगर चुन लीं ऐसी 7 साड़ियां

Hindi

येल्लो सीक्विन्ड साड़ी

मलाइका ने जिस तरह से ब्राइट येल्लो सीक्विन्ड साड़ी को स्ट्रैपी ब्लाउज संग पेयर किया है वो इसे पहनने का बहुत ही ट्रेंडी और ग्लैमरस लग रही हैं। ये साड़ी क्रॉप टॉप संग भी अच्छी लगेगी।

Image credits: instagram
Hindi

वाइन शेड साड़ी

अगर आप वाइन कलर की फैन हैं और इसे पहनने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं तो इस तरह ये वाइन शेड सीक्विन्ड साड़ी आपके लिए परफेक्ट पार्टी आउटफिट है।

Image credits: instagram
Hindi

ग्लोइंग इन पिंक साड़ी

अगर आपको पिंक शेड साड़ी बहुत ज़्यादा ब्लिंगी नहीं चाहिए ये ऐसे लाइट शेड में ट्राय कर सकती हैं जो बहुत गर्ली और ग्रेसफुल लगेगी। इसे बहुत ज़्यादा एक्सेसराइज करने की जरूरत नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

पेस्टल शेड सीक्विन साड़ी

पेस्टल शेड्स पिछले काफी समय से ट्रेंड में हैं और गर्मियों में ही नहीं ये रंग सर्दियों में भी अच्छे लगते हैं, जैसे कि करीना की ये पीच साड़ी। कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट आउटफिट है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन शिमरी साड़ी

गोल्डन शिमरी साड़ी, चमकती पर्सनैलिटी की ही तरह बेहद खूबसूरत लग रही है। ये साड़ी नाइट और डे दोनों ही इवेंट्स के लिए परफेक्ट है। ये डल फिनिश है इसलिए ये बहुत ब्लिंगी नहीं लगेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर शिमरी साड़ी

अगर आप शादी की भीड़ में बिल्कुल अलग दिखना चाहती हैं और हर वक्त स्पॉटलाइट में रहना चाहती हैं तो सिल्वर शिमरी साड़ी परफेक्ट रहेगी। इसे एम्ब्रॉयडर्ड डीप रेड ब्लाउज के साथ पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक ब्यूटी

ब्लैक से ज्यादा ग्लैमरस और खूबसूरत शायद ही कोई रंग हो। ये रंग इवेंट्स से लेकर पार्टीज़ तक, हर मौके पर चलता है। फॉर्मल पार्टी हो या वेडिंग रिसेप्शन, ये साड़ी एक परफेक्ट ऑप्शन है।

Image credits: Instagram

Esha Deol के 9 सादा सूट में लगेंगी कातिलाना, लोग बोलेंगे- वाह भाभी जी!

ब्लैक साड़ी-गले में पर्ल सेट...आलिया ने बता दिया वहीं हैं रियल ब्यूटी

TV के पार्वती ने रचाया खास मेहंदी डिजाइन, वेलवेट लहंगे में लूटा दिल

गर्ल से न्यूली ब्राइड तक की पहली पसंद 7 साड़ियां, बिन लिए न रह सका कोई