आज हम आपको ऐसी 7 साड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर महिला की वॉर्डरोब में जरूर होनी चाहिए। क्योंकि ये साड़ियां महिलाएं हर मौके पर पहनकर अपनी पर्सनैलिटी को बढ़ा सकती है।
सिल्क की साड़ी तो इंडिया की पहचान बन चुकी है। हर महिला के पास ट्रेडिशनल सिल्क साड़ी जरूर होनी चाहिए। आप कांचीपुरम, बनारसी, चंदेरी या अपनी पसंद की कोई भी सिल्क साड़ी चुन सकती है।
सीक्वेंस साड़ी नाइट पार्टियों और रिसेप्शन में बहुत अच्छी लगती है। सीक्वेन साड़ी बाकी साड़ियों के मुकाबले काफी हल्की होती है। ये स्टाइलिश के साथ कम्फर्ट फील करती हैं।
अगर आप साड़ी के झंझट से बचना चाहती हैं तो लहंगा साड़ी पहनकर देखिए। इसे पहनने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। यह लुक देखने में काफी अच्छा लगता है।
हर महिला की अलमारी में एक कॉटन की साड़ी जरूर होनी चाहिए। एक कॉन्ट्रास्ट प्रिंटेड कॉटन ब्लाउज के साथ सिंपल साड़ी बेहद ही सुंदर दिखाई देती है।
पहनने में आसान और मॉडर्न लुक के कारण साड़ी गाउन का ट्रेंड बढ़ता ही जा रहा है। साड़ी गाउन एक नया ट्रेंड है जिसे आप अपनी बॉडी के अनुसार आसानी से कैरी कर सकती है।
पेस्टल साड़ी के साथ मोतियों की माला बेहद ही आकर्षक लगती है। इसका कपड़ा भी बहुत ही क्लासिक होता है। इन साड़ी की सबसे अच्छी बात यह है कि हर महिला पर काफी अच्छी लगती है।
गर्मियों में आकर्षक लगने के लिए, ऑर्गेंजा साड़ी आपकी अलमारी में जरूर होना चाहिए। इसके लिए आप जॉर्जेट या शिफॉन में से किसी को चुन सकती हैं। ये पहनने के लिए एकदम परफेक्ट होती है।