Hindi

50+ में भी रहेंगे योगी जी की तरह एक्टिव, बस फॉलों करें ये दिनचर्या

Hindi

51 साल की उम्र में 'जवां' सीएम योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 51 साल की उम्र में भी काफी फिट है। इस उम्र में भी वो बिना थके काम करते हैं। आइए जानते हैं उनकी दिनचर्या जो उन्हें फिट रखती है।

Image credits: Instagram
Hindi

सुबह की शुरुआत

जब पूरी दुनिया सोती है उस वक्त सीएम योगी की दिन की शुरुआत होती है। वो 3 बजे सोकर जग जाते हैं। वहीं, रात के 11 बजे वो सो जाते हैं। 6 घंटे की वो नींद लेते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

योग से हैं सीएम योगी का नाता

जगने के बाद सीएम योगी फ्रेश होकर 4-5 बजे के बीच में योगा करते हैं। जिसकी वजह से वो काफी फिट है और बीमारियों से दूर हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नाश्ते में खाते हैं ये चीजें

सीएम योगी का नाश्ता बहुत साधारण होता है। 7-8 के बीच में वो ब्रेकफास्ट करते हैं जिसमें चना और दलिया होता है। इसके अलावा वो मौसमी फल खाते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

दोपहर में नहीं खाते

आमतौर पर सीएम योगी दोपहर में लंच नहीं लेते हैं। वो पपीता और एक गिलास छाछ या दूध का सेवन करते हैं। दिन में वो काम में बिजी रहते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डिनर

सीएम योगी शाम को डिनर कर लेते हैं। उनके डिनर में चार रोटी, एक कटोरी दाल, हरी सब्जियां होती है। इसके अलावा वो मीठे में खीर खाना पसंद करते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

ईश्वर को याद कर सोते हैं

सीएम योगी ईश्वर को याद करते रात के 11 बजे सो जाते हैं। मेडिटेशन करना वो भूलते नहीं है। मन की शांति के लिए मेडिटेशन जरूरी है।

Image credits: social media

बुढ़ापे को छुपाने के लिए ये 8 सेलेब्स Makeup से ढकती हैं चेहरा

रकुल प्रीत सिंह सी 10 ब्लाउज डिजाइन, ब्रेस्ट को रखेगी सुडौल और आकर्षक

जेठानी-देवरानी के दिखेंगे ठाठ, पहनें राधिका-श्लोका जैसे 8 एथनिक आउटफिट

19+ Suhani Bhatnagar के बेस्ट आउटफिट, जिसमें हर गर्ल लगेगी सुपर क्यूट!