सुहानी इस येलो कलर की नीलेंथ फ्रॉक में बहुत सुंदर लग रही हैं। इसपर शानदार बॉर्डर वर्क किया गया है।
अगर आप जींस, स्कर्ट या प्लाजो के साथ पेयरिंग के लिए बेस्ट अपर देख रही हैं तो इस तरह का स्लीवलेस क्रॉप स्टाइल टॉप ले सकती हैं।
किसी भी पार्टी के लिए टीनएजर इस तरह की हॉल्टर नेक बॉडीकोन ड्रेस चुन सकती है। इसे आप स्लीक हेयर स्टाइल के साथ वियर करें।
सुहानी इस स्टाइलिश रेड कलर की ड्रेस में स्टनिंग लग रही हैं। इसकी नेकलाइन पर एंब्रायडरी स्टाइल है और अपर एरिया में शानदार डिटेनिंग है।
मोनोक्रॉम लुक के लिए इस तरह की ब्लैक एंड वाइट लाइनिंग ड्रेस चुनें। ये काफी स्टाइलिश और सोबर चॉइस लगती है।
कुर्ती या फिर लॉन्ग स्टाइल में आप इस तरह की फ्लोरलेंथ प्रिंटेड ड्रेस देख सकती हैं। ये आपको एथनिक लुक देने में मदद करेगी।
Chandni Chowk से करना है शादी की शॉपिंग? 5 Tips से करें सौदा खरा-खरा
चोटी दिखेगी मोटी, जब ट्राई करेंगी धनश्री वर्मा के 8 हेयर स्टाइल्स
साड़ी से लेकर वेस्टर्न ड्रेस में कमाल की लगती है ये बिजनेस वूमन
अखरोट के छिलकों को फेंके नहीं, इससे करें बालों को काला और घना