Hindi

साड़ी से लेकर वेस्टर्न ड्रेस में कमाल की लगती है ये बिजनेस वूमन

Hindi

46 साल की उम्र में 600 करोड़ की मालकिन

शॉर्क टैंक की जज नमिता थापर अपने पिता की कंपनी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

शार्क टैंक के लिए लेती हैं इतने लाख

नमिता थापर शार्क टैंक के एक एपिसोड के लिए 8 से 10 लाख रुपए लेती हैं। वो एक लग्जरी लाइफ जीती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

600 करोड़ नेट वर्थ

50 करोड़ के घर में रहने वाली नमिता के पास 3 लग्जरी कार हैं। वहीं वो लाखों की ड्रेस पहनती हैं। उनके पास 2 लाख रुपए का सैंडल है।

Image credits: Instagram
Hindi

फिटनेस पर फोकस

नमिता बिजनेस चलाने के साथ-साथ अपने फिटनेस का भी ध्यान रखती हैं। योगा और एक्सरसाइज उनका डेली का रुटीन है। डांस करना उन्हें बहुत पसंद है। 

Image credits: Instagram
Hindi

डाइट का रखती हैं ख्याल

नमिता फिगर मेंटन करने के लिए लीन प्रोटीन और ढेर सारी सब्जियां डाइट में लेती हैं। एक्ट्रेस की तरह वो ग्लूटेन फ्री डाइट खाती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हर ड्रेस में लगती हैं कमाल

नमिता के ऊपर वेस्टर्न से लेकर इंडियन ड्रेस काफी खूबसूरत लगता है। वेलवेट सूट में वो लेडी बॉस लग रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

कर्ल हेयर और कजरारे नयन

नमिता का यह लुक वाकई खूबसूरत है। व्हाइट शर्ट के साथ उन्होंने लॉन्ग स्कर्ट जोड़ा है। इसके साथ बालों को कर्ल करते हुए खुला रखा है। आइलाइनर से उन्होंने अपने आंखों को हाइलाइट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड ड्रेस में नमिता का बोल्ड लुक

रेड लॉन्ग शर्ट में नमिता बोल्ड लुक दे रही हैं। शर्ट में वो अपनी टोंड लेंग फ्लॉन्ट कर रही हैं। खुले बाल और न्यूड मेकअप उन्होने इसके साथ किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

साटन पैंट विद फ्लोरल प्रिटेंड टॉप

साटन पैंट के साथ नमिता का यह फुल स्लीव्स ऑफ शोल्डर टॉप काफी प्यारा लग रहा है। उनके लुक में चार चांद लगाने का काम उनकी स्टेटमेंट नेकपीस कर रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू ऑफ शोल्डर ड्रेस में नमिता

नमिता का स्टाइल बॉलीवुड डीवा से जरा भी कम नहीं है। बिजनेसवूमन होने के साथ-साथ वो फैशनिस्टा है ये कहना गलत नहीं होगा। उनके इस ड्रेस से आप अंदाजा लगा सकते हैं।

Image credits: Instagram

अखरोट के छिलकों को फेंके नहीं, इससे करें बालों को काला और घना

बोर्ड एग्जाम से पहले बच्चों को खिलाएं ये 6 चीजें, बढ़ जाएगी मेमोरी

मिमी चक्रवर्ती की 10 साड़ी लुक्स, एक में तो बिना ब्लाउज बरपा रही कहर

ना साड़ी ना लहंगा, रिसेप्शन में ब्राइड के लिए परफेक्ट है ये 8 हैवी सूट